पालकोट: पालकोट प्रखंड के सभी व्यापारियों व दुकानदारों की बैठक शनिवार को घोडलता गुफा में वंशीधर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में व्यापारी व दुकानदार संघ का गठन किया गया.
जिसमें अध्यक्ष वंशीधर गुप्ता, सचिव बसंत गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिलीप साव तथा कानूनी सलाहकार रविंद्र साहू व राजू साहू को बनाया गया. बैठक में विशाल गुप्ता, डॉ महेंद्र भगत, पवन साहू, दीपक केसरी, मनोज अकेला, प्रहलाद साहू, शाहिद हसन, सूरज गुप्ता, सहुल कच्छप, विनय साहू, दिनेश गुप्ता, प्रकाश केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे.