27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम एक-दूसरे को प्यार बांटे : फादर पीटर

25 गुम 10 में, संदेश देते फादर पीटर तिर्की.चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के सभी चर्चो में गुरुवार को क्रिसमस पर्व की धूम रही. चैनपुर, टोंगो, मालम, कटकाही चर्च में मिस्सा पूजा हुआ. लोगों ने पूरे उत्साह व भक्ति के साथ पूजा में भाग लिया. चैनपुर के डीन फादर पीटर तिर्की ने कहा कि ईश्वर ने अपना […]

25 गुम 10 में, संदेश देते फादर पीटर तिर्की.चैनपुर. चैनपुर प्रखंड के सभी चर्चो में गुरुवार को क्रिसमस पर्व की धूम रही. चैनपुर, टोंगो, मालम, कटकाही चर्च में मिस्सा पूजा हुआ. लोगों ने पूरे उत्साह व भक्ति के साथ पूजा में भाग लिया. चैनपुर के डीन फादर पीटर तिर्की ने कहा कि ईश्वर ने अपना रूप बदला. वे बालक यीशु के रूप में मानव रूप धारण किये. ईसा मसीह ने मानव बन कर मानव की सेवा की. उन्होंने सभी लोगों से मिल-जुल कर क्रिसमस पर्व उत्साह व खुशी मनाने की अपील की. साथ ही दूसरों के बीच खुशी बांटने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि हम सभी एक ही ईश्वर के संतान हैं. हम एक दूसरे को प्यार बांटे, हम सभी खुशहाल रहेंगे. कटकाही चर्च में फादर कोसमस ने पूजा कराया. मौके पर फादर आनंद एक्का, पंखरासियुस केरकेट्टा, फादर अगस्तुस, फादर प्रकाश, फादर राजेंद्र तिर्की, सिस्टर रेजीना, सिस्टर ललिता सोरेंग, सिस्टर एनी, सिस्टर अनीता, सिस्टर सुशीला, सिस्टर बसंती, सिस्टर फुलकेरिया सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें