17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों ने जेल में मनाया क्रिसमस

गुमला. मंडल कारा (जेल) गुमला में क्रिसमस पर्व हषार्ेल्लास के साथ मनाया गया. कैदियों ने सामूहिक रूप से क्रिसमस का केक काटा और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. मौके पर जेल में मिस्सा पूजा हुआ. इसके मुख्य अधिष्ठाता संत इग्नासियुस हाउस के फादर अंसेलम एक्का व फादर एरिक इंदवार थे. जिनकी अगुवाई में क्रिसमस […]

गुमला. मंडल कारा (जेल) गुमला में क्रिसमस पर्व हषार्ेल्लास के साथ मनाया गया. कैदियों ने सामूहिक रूप से क्रिसमस का केक काटा और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. मौके पर जेल में मिस्सा पूजा हुआ. इसके मुख्य अधिष्ठाता संत इग्नासियुस हाउस के फादर अंसेलम एक्का व फादर एरिक इंदवार थे. जिनकी अगुवाई में क्रिसमस पर्व की पूजा हुई. फादर अंसेलम ने कहा कि आप सभी कैदी आज संकल्प लें, कि बुरे रास्ते पर नहीं चलेंगे. यहां से निकलने के बाद नया जीवन शुरू करेंगे. जेल में आने से जीवन समाप्त नहीं होता है. अगर मन में दृढ़ विश्वास हो तो आप यहां से बाहर जाने के बाद समाज को कुछ करके दिखा सकते हैं. आप ईश्वर पर विश्वास रखें. फादर एरिक ने कहा कि क्रिसमस उपहार का पर्व है. आप सभी हमें एक उपहार के रूप में वचन दें कि आप अब कोई गलत काम नहीं करेंगे. यीशु मसीह धरती पर आये. यहां फैले बुराई व अज्ञानता के खिलाफ आंदोलन छेड़ी. लोगों का कल्याण किया. गलती को सुधार कर अच्छे मार्ग पर चलना ही बेहतर इंसान कहलाता है. आपने अभी तक जो गलती की है. उसे सुधारें. इस अवसर पर उपहार स्वरूप कैदियों ने भी पुरोहितों को मिठाई दी और सभी को क्रिसमस की बधाई दी. मौके पर जेल के अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें