डुमरी. क्रिसमस पर्व के अवसर पर 24 दिसंबर की अर्द्धरात्रि को आरसी चर्च नवाडीह में विशेष मिस्सा पूजा मुख्य अधिष्ठाता फादर ललित तिग्गा की अगुवाई में संपन्न हुआ. फादर ललित ने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर को प्रत्येक दिन थोड़ा-थोड़ा प्यार ग्रहण करें और पाप रूपी रोग से मुक्ति पाये. ईश्वर ने मनुष्य को इतना प्यार करते है कि उसने अपने प्रिय इकलौते पुत्र को बलिदान दे दिया. ईश्वर सभी को प्यार करते हैं. ईसा मसीह के नाम पर उन्होंने धरती पर प्रेम, शांति बांटने के लिए लोगों के बीच भेजा. जो हमारे पालन हार हैं. ईश्वर ने स्वर्ग में और लोगों के बीच शांति प्रेम बांटा. सभी लोगों को ईश्वर से प्रेम करना चाहिए. रात्रि जागरण में फादर अनसेलम की अगुवाई में धार्मिक गीत भजनों की प्रस्तुती की गयी. इससे पूर्व मुख्य अधिष्ठाता फादर ललित तिग्गा द्वारा चरनी में आशीष जल छिड़काव कर पवित्र किया गया. साथ ही प्रभु यीशु को बारी बारी से चुंबन किया गया. मौके पर फादर जेवियर, फादर जेम्स, फादर अनसेलम सहित सैकड़ोंे ख्रीस्तीय धर्मावलंबी उपस्थित थे. वहीं क्रिसमस पर्व के अवसर पर मुख्य अधिष्ठाता फादर जेवियर केरकेट्टा द्वारा मिस्सा बलिदान अर्पित किया जायेगा.
प्रेम व शांति बांटने आये प्रभु यीशु : फादर ललित
डुमरी. क्रिसमस पर्व के अवसर पर 24 दिसंबर की अर्द्धरात्रि को आरसी चर्च नवाडीह में विशेष मिस्सा पूजा मुख्य अधिष्ठाता फादर ललित तिग्गा की अगुवाई में संपन्न हुआ. फादर ललित ने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर को प्रत्येक दिन थोड़ा-थोड़ा प्यार ग्रहण करें और पाप रूपी रोग से मुक्ति पाये. ईश्वर ने मनुष्य को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement