21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं जीत की खुशी मनी, तो कहीं मायूसी

प्रतिनिधि, गुमलारिजल्ट आने के बाद कहीं जीत की खुशी मनी तो कहीं मायूसी देखी गयी. भाजपा ने गुमला व सिसई सीट जीतने पर शहर में भव्य विजयी जुलूस निकाला. केओ कॉलेज परिसर से जुलूस शुरू हुआ, जो शहर के सभी मार्गों से होकर गुजरा. दुल्हन की तरह सजी गाड़ी में विजेता प्रत्याशी दिनेश उरांव व […]

प्रतिनिधि, गुमलारिजल्ट आने के बाद कहीं जीत की खुशी मनी तो कहीं मायूसी देखी गयी. भाजपा ने गुमला व सिसई सीट जीतने पर शहर में भव्य विजयी जुलूस निकाला. केओ कॉलेज परिसर से जुलूस शुरू हुआ, जो शहर के सभी मार्गों से होकर गुजरा. दुल्हन की तरह सजी गाड़ी में विजेता प्रत्याशी दिनेश उरांव व शिवशंकर उरांव थे. साथ में जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा व युवा नेता मिशिर कुजूर थे. सड़क से गुजरने के दौरान सभी लोगों का अभिवादन करते हुए चल रहे थे. हर कोई अबीर-गुलाल से सराबोर थे. सभी नारा लगाते हुए नाचते गाते चल रहे थे. आतिशबाजी जम कर हुई. ढोल नगाड़ा की आवाज से शहर के मुख्य मार्ग गूंजते रहे. टावर चौक के समीप स्थित शहीद स्मारक में भाजपा के विजेता नेताओं ने फूल चढ़ाया. इस दौरान कई लोग जीत की बधाई देने पहुंचे. देर शाम तक बधाई देने का सिलसिला जारी रहा. इधर बिशुनपुर सीट के विजेता प्रत्याशी चमरा लिंडा के समर्थकों ने भी जीत का जश्न मनाया. सभी एक-दूसरे से गले मिले. जब मतगणना शुरू हुआ तो चमरा लिंडा केओ कॉलेज में नहीं थे. जब रिजल्ट जारी हुआ तो वे कॉलेज पहुंचे और प्रमाण पत्र प्राप्त किया. चमरा की अनुपस्थिति में युवा नेता शिवराम कच्छप मोरचा संभाले हुए थे. वे मतगणना केंद्र के अंदर की हर पल की जानकारी ले रहे थे. जीत के बाद उन्होंने कहा कि जनता ने दोबारा काम करने का मौका दिया है. लिंडा विकास पुरुष हैं. सरकार में अगर लिंडा को कोई पद मिलता है तो बिशुनपुर विस क्षेत्र का हर कोने का विकास होगा. इधर चुनाव हारे प्रत्याशी रिजल्ट जानने के बाद बिना रूके मतगणना केंद्र से निकल गये और सीधे अपने घरों की ओर रुख किये. कुछ ने पत्रकारों से बात की, तो कुछ मुंह छिपाते हुए निकल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें