21 गुम 6 में प्रभु के गीत प्रस्तुत करते युवा.गुमला. जीइएल चर्च के तत्वावधान में दुंदुरिया मिशन में धूमधाम से क्रिसमस गैदरिंग हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ चरनी की आशीष कर की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि पादरी ओहमा लकड़ा ने कहा कि आज हम अपने तक सीमित होकर रह गये हैं. यह समाज के विकास के लिए घातक है. इसलिए आज हम सभी संकल्प लें. सभी को साथ लेकर चलेंगे. एक-दूसरे के सुख-दुख में हम भाग लें. जीवन की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब आप अच्छा काम करते हैं. जीवन को सुंदर बनाने के लिए हमें दूसरों के प्रति सेवा भाव रखना होगा. हम सभी एकसूत्र में बंध कर रहें. ईश्वर का प्यार पाने के लिए हमें प्रेम, सेवा, सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलना होगा. पादरी वी नाग ने कहा कि हम सभी प्रभु के बताये मार्ग पर चलें. एक-दूसरे के प्रति ईमानदार और वफादार बनें. प्रभु यीशु ने मानवों के लिए कष्ट सहा. हम उनकी तरह दानवीर बनें. विपत केरकेट्टा ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का पर्व है. हम खुशी बांटे. एक-दूसरे के दुख-दर्द को दूर करें. ईश्वर के वचनों को जीवन में हम आत्मसात करें. उन्होंने कहा कि आप सभी छात्र ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ बनें. जिससे समाज के बेहतरी के लिए आप काम कर सकें. मौके पर जगदीश कुजूर, अनुप तिर्की, सनमोन तिर्की, यूथ अध्यक्ष फुलराज नाथ, गुड्डू, मनीष, जोनसन टोप्पो सहित कई लोग थे.
BREAKING NEWS
:4::::: हम सेवा भाव रखें : पादरी
21 गुम 6 में प्रभु के गीत प्रस्तुत करते युवा.गुमला. जीइएल चर्च के तत्वावधान में दुंदुरिया मिशन में धूमधाम से क्रिसमस गैदरिंग हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ चरनी की आशीष कर की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि पादरी ओहमा लकड़ा ने कहा कि आज हम अपने तक सीमित होकर रह गये हैं. यह समाज के विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement