10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस प्रेम का प्रतीक: पल्ली पुरोहित

चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के शिक्षण संस्थानों व पल्लियों में क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से मनाया गया. कटकाही पारिस में फादर कोसमस, चैनपुर पारिस में फादर बेजामिंन व टोंगो पारिस में फादर लिनुस डुंगडुंग की अगुवाई में मिस्सा बलिदान अर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. फादर कोसमस व फादर आनंद ने कहा कि बालक […]

चैनपुर. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के शिक्षण संस्थानों व पल्लियों में क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से मनाया गया. कटकाही पारिस में फादर कोसमस, चैनपुर पारिस में फादर बेजामिंन व टोंगो पारिस में फादर लिनुस डुंगडुंग की अगुवाई में मिस्सा बलिदान अर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. फादर कोसमस व फादर आनंद ने कहा कि बालक यीशु इस धरती में आये व लोगों के बीच आपसी भाइचारगी, प्रेम व शांति का संदेश दिया. प्रभु ने मानव कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया. वहीं पापियों को मुक्ति का रास्ता दिखाया. फादर बेजामिंन व फादर लिनुस डुंगडुंग ने कहा कि मानव कल्याण के लिए प्रभु यीशु ने अपना खून बहाया है. क्रिसमस हमें शांति व भाइचारगी का संदेश देता है. आप सभी ख्रीस्तीय धर्मावलंबी प्रभु यीशु के बताये मार्गों पर चलें, तभी यीशु द्वारा प्रदान किये गये आशीष हमें प्राप्त होगा. कार्यक्रम में मुखिया मानुवेल किंडो, जिप सदस्य अलबीना मिंज, पलासियुस केरकेट्टा सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये. मौके पर फादर पीटर तिर्की, नूतन,फादर रैमिस, फादर सुमन, फादर अगुस्टीन, रोशन टोप्पो, संध्या कुजूर आदि धर्मावलंबी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें