13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: वीडियो एलबम छोटे बड़क यीशु का लोकार्पण

हिंदू धर्मावलंबियों ने वीडियो एलबम बना कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया है : फादर थॉमस 20 गुम 6 में एलबम का विमोचन करते अतिथि.गुमला. विरास ग्रुप गुमला के बैनर तले नागपुरी में बने क्रिसमस वीडियो एलबम ‘छोटे बड़क यीशु’ का लोकार्पण शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि एराउज के निदेशक फादर थॉमस बारला, सामाजिक कार्यकर्ता […]

हिंदू धर्मावलंबियों ने वीडियो एलबम बना कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया है : फादर थॉमस 20 गुम 6 में एलबम का विमोचन करते अतिथि.गुमला. विरास ग्रुप गुमला के बैनर तले नागपुरी में बने क्रिसमस वीडियो एलबम ‘छोटे बड़क यीशु’ का लोकार्पण शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि एराउज के निदेशक फादर थॉमस बारला, सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरी देवी, मार्शल होरो, बदरी कुमार गुलशन व नंदलाल विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से किया. एलबम में छह गाने है. जिसमें छोटे बड़क यीशु, आइज यीशु ले चरनी बनाबो, जनम लेलक यीशु, यीशु के देखेक ले, काले तारा टिमटिम करेल और यीशु बिना जीवन सूना… गीत शामिल है. एलबम में राजकिशोर, विष्णु, सतीश, इग्नेश, सुनैना और सुमन ने जैसे गायकों ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा है. इस अवसर पर फादर थॉमस बारला ने कहा कि इस एलबम के माध्यम से क्रिसमस पर्व पर ख्रीस्त समुदाय के लोगों को प्रभु यीशु के बारे में संदेश दिया गया है. हिंदू धर्मावलंबियों ने यह वीडियो एलबम बना कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया है. क्रिसमस पर्व के अवसर पर ख्रीस्त धर्मावलंबियों के लिए यह एलबम एक तोहफा है. एलबम में सभी गाने प्रभु यीशु पर आधारित है. एक तरह से यह कहा जा सकता है कि एलबम के माध्यम से हम सबों को ईश्वर के बताये मार्ग पर चलने और उनके गुणों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया है. अभी क्रिसमस पर्व का समय है. ख्रीस्त धर्मावलंबी प्रभु यीशु के जन्मकाल की खुशियां मना रहे हैं. मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें