13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा का अभाव

18 गुम 25 में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा.प्रतिनिधि, कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में मूलभूत व बुनियादी समस्याओं का टोटा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दरजा तो दे दिया गया है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गयी है. स्वास्थ्य केंद्र में एक ओर भवन […]

18 गुम 25 में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा.प्रतिनिधि, कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडारा में मूलभूत व बुनियादी समस्याओं का टोटा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दरजा तो दे दिया गया है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत सुविधाएं मुहैया नहीं करायी गयी है. स्वास्थ्य केंद्र में एक ओर भवन की कमी है तो दूसरी ओर अब तक चहारदीवारी के निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल सकी है. केंद्र में एक्स रे, अल्ट्रासाउंड, सोनोग्राफी की सुविधाएं भी नहीं है. अस्पताल में महिला बंध्याकरण के लिए महिला चिकित्सक हैं, लेकिन पुरुष नसबंदी के लिए कोई चिकित्सक नहीं है. पदस्वीकृत पदकार्यरत1. चिकित्सक 6 22. एएनएम 2 13. ड्रेसर 1 04. फार्मासिस्ट 215. टेकनेशियन 106. एकाउंट मैनेजर 118. डीडीएम 1 09. स्टोर कीपर 1 010. ओटी असिस्टेंट1111. लिपिक2 112. संगणक 1 113. आदेशपाल1 014.एंबुलेंस ड्राइवर 1 115. नाइट गार्ड1 0चिकित्सकों का अभाव : सीएससिविल सर्जन डॉ एलएनपी बाड़ा ने कहा कि वर्तमान में कुछ कमियां तो है. राज्य में ही चिकित्सकों का अभाव है. आचार संहिता के कारण किसी को प्रतिनियुक्त नहीं कर सकता हूं. आचार संहिता के बाद सुधार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें