Advertisement
तेज रफ्तार ने ली चार लोगों की जान
गुमला : बीती रात को बेड़ो पावर ग्रिड के समीप हुए हादसे में गुमला के सिसई रोड के चार युवकों की मौत हो गयी.मृतकों में बेरनार्ड कुजूर, सुजीत बखला, राकेश रोशन मिंज व सतीश माइकल टोप्पो शामिल हैं. गाड़ी की तेज रफ्तार ने इन चारों की जान ले ली. रात को ये लोग आइटेन कार […]
गुमला : बीती रात को बेड़ो पावर ग्रिड के समीप हुए हादसे में गुमला के सिसई रोड के चार युवकों की मौत हो गयी.मृतकों में बेरनार्ड कुजूर, सुजीत बखला, राकेश रोशन मिंज व सतीश माइकल टोप्पो शामिल हैं. गाड़ी की तेज रफ्तार ने इन चारों की जान ले ली. रात को ये लोग आइटेन कार से रांची से गुमला आ रहे थे. सड़क पर खड़ी टेलर को इन्होंने धक्का मार दिया, जिससे चारों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
सुबह में घटना की जानकारी जैसे ही गुमला के लोगों को हुई. लोग शोक में डूब गये. चारों युवक शनिवार को क्रिसमस पर्व की खरीदारी करने रांची गये थे. वहां अपने रिश्तेदार के यहां ठहरने के बाद रविवार को रात को लौट रहे थे.
कैथोलिक युवा संघ में एक्टिव थे : मृतक बेरनार्ड संत इग्नासियुस हाई स्कूल में इंटर साइंस का टीचर था. सुजीत बाल भारती स्कूल का संचालक था. सतीश रिलायंस कंपनी में काम कर रहा था और राकेश नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहा था. चारों गहरे दोस्त थे. कैथोलिक युवा संघ में इनकी भूमिका अहम थी.
सतीश व राकेश ममेरे भाई थे : सतीश माइकल टोप्पो का घर मुंबई में है. वह एक सप्ताह पहले गुमला में अपने ममेरे भाई राकेश रोशन मिंज के घर आया था. इसके बाद से वह गुमला में ही था.
बाल भारती व इग्नासियुस स्कूल में छुट्टी : चारों युवकों की मौत की सूचना के बाद सोमवार को बाल भारती स्कूल व संत इग्नासियुस हाई स्कूल अवकाश कर दिया गया.सुबह में विद्यार्थी आये. स्कूल में प्रार्थना हुई. मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गयी और शोकसभा के बाद एक दिन के लिए स्कूल छुट्टी की गयी.
गैस कटर से काट कर निकाला गया शव : हादसे के बाद तीन शव कार से बाहर फेंका गया. परंतु एक शव कार में ही फंस गया. रात 12 बजे गैस कटर से गाड़ी को काट कर शव को बाहर निकाला गया. मृतक के परिजन रात को ही घटनास्थल पहुंच गये थे.
युवकों की मौत पर शोक प्रकट किया : चारों युवकों की मौत पर लोगों ने शोक प्रकट किया है. इनमें संत इग्नासियुस हाई स्कूल के एचएम फादर इरेनसियुस मिंज, फादर थॉमस बरला, सेत कुमार एक्का, जेम्स तिर्की, अरविंद कुजूर, पात्रिक टोप्पो, भूषण भगत यादव, अमित मिंज, राजनील तिग्गा, रमेश कुमार चीनी, मानिकचंद साहू, चेंबर के सचिव हिमांशु केशरी, अभिजीत जायसवाल रॉकी, गोविंदा टोप्पो, रजनीश कुमार मिंकू, निपुण कुमार, कुणाल प्रजापति, गौरव सिन्हा, असीम गोडसन मिंज, प्रवीण सहित आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement