25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4::::: हादसे में ठेकेदार व भाजपा नेता घायल

बाइक ट्रक के नीचे घुसी, ठेकेदार व भाजपा नेता की जान बची.घटना के बाद सड़क जाम हो गया, बड़ी मुश्किल से जाम हटा.9 गुम 1 में, अस्पताल में ठेकेदार उदय का उपचार करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के जशपुर रोड स्थित टंगरा स्कूल के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. इनमें […]

बाइक ट्रक के नीचे घुसी, ठेकेदार व भाजपा नेता की जान बची.घटना के बाद सड़क जाम हो गया, बड़ी मुश्किल से जाम हटा.9 गुम 1 में, अस्पताल में ठेकेदार उदय का उपचार करते चिकित्सक.प्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के जशपुर रोड स्थित टंगरा स्कूल के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. इनमें ठेकेदार उदय साहू व भाजपा नेता सुधीर नंद शामिल हैं. दोनों को हल्की चोट लगी है. दोनों डीएसपी रोड गुमला के रहनेवाले हैं. दोनों अपनी बाइक (जेएच 12ए 0053) पर किसी काम के लिए जशपुर रोड होते हुए कहीं जा रहे थे. इसी दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही एक ट्रक (सीजी 10आर 8179) की चपेट में आ गये. बाइक की गति तेज थी. जो अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे जा घुसी और अंदर ही फंस गये. ट्रक के नीचे जैक लगा कर ट्रक उठाया गया और बाइक चालक को बाहर निकाला गया. इस घटना में उदय के बायां पैर में अधिक चोट लगी है. सुधीर आंशिक रूप से चोटिल हैं. दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. कई वाहन जाम में फंस गये. इसी समय डीएसपी कैलाश करमाली वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने मौके पर रूक कर पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने घायल उदय व सुधीर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. इसके बाद जाम हटवाया और बाइक व ट्रक को जब्त कर थाना भेज दिया. इस मामले में ट्रक ड्राइवर को भी थाना ले जाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें