गुमला : गुमला शहर के पालकोट रोड निवासी अमित गुप्ता की पत्नी रीना गुप्ता की मौत के रहस्य से अभी तक परदा नहीं हटा है. क्योंकि रहस्यमय ढंग से गायब रीना का बिसरा अभी तक नहीं मिला है. इस मामले को लेकर प्रशासन गंभीर है. पहले ही एसपी भीमसेन टुटी ने बिसरा नहीं मिलने पर सीएस डॉक्टर एलएनपी बाड़ा से 11 बिंदुओं पर जवाब मांग चुके हैं.
परंतु उनके द्वारा दिये गये जवाब से प्रशासन संतुष्ट नहीं है. इस कारण इस मामले की जांच को तीव्र गति दे दिया गया है. गुमला एसडीओ डॉक्टर नेहा अरोड़ा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. दो दिन पहले एसडीओ सदर अस्पताल पहुंची थी. यहां वह सीएस डॉक्टर एलएनपी बाड़ा से जानकारी ली. इसके बाद पोस्टमार्टम कर्मी सुजीत कुमार से भी बिसरा के संबंध में पूछताछ की. लगभग आधा घंटे तक एसडीओ रुक कर कई लोगों से पूछताछ की है.
यहां बता दें कि रीना का बिसरा नहीं मिलने के बाद हाईकोर्ट ने गुमला एसपी भीमसेन टुटी व देवघर एसपी राकेश बंसल को 31 अक्तूबर को हाजिर होकर जवाब देने के लिए कहा था. जिसमें दोनों अधिकारी हाईकोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखे हैं. हाईकोर्ट ने जल्द रीना का बिसरा उपलब्ध कराने के लिए कहा है. परंतु बिसरा नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान लगने लगा है. इधर बिसरा गायब मामले में जांच शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग के कई लोग संदेह के घेरे में है. रीना के पोस्टमार्टम से जुड़े सभी लोग डरे हुए भी हैं.