: पालकोट प्रखंड में पत्थरों के उत्खनन पर प्रतिबंध है. फिर भी अवैध ढंग से हो रहा खेल.एक फोटो है :5 गुम 2 में इस प्रकार तोड़ा जा रहा पत्थरप्रतिनिधि, गुमलापालकोट प्रखंड में पत्थरों के उत्खनन पर प्रतिबंध है. क्योंकि यह वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र है. अगर यहां पत्थर तोड़े जाते हैं, तो जंगल में रहने वाले जानवर भटक सकते हैं. परंतु यहां पत्थर माफिया विभाग से मिल कर अवैध ढंग से पत्थर का उत्खनन कर रहे हैं. इससे वन्य संपदा नष्ट तो हो ही रहा है. सरकार को भी लाखों रुपये का चूना लग रहा है. पालकोट प्रखंड पूरी तरह जंगल में बसा है. यहां विभिन्न प्रकार के जंगली जानवर निवास करते हैं. परंतु यहां धड़ल्ले से पत्थरों के तोड़े जाने से कई इलाकों में खूबसूरती भी खत्म हो जा रही है. ऐसे पालकोट ऐतिहासिक स्थल भी है. यहां कई ऐतिहासिक स्रोत हैं, जो रामायण व महाभारत काल की कहानी बयां करती है. कुछ इलाकों में पत्थरों के अवैध उत्खनन को लेकर गांव की महिलाओं ने उग्र रूप अपनाया था. पत्थर माफियाओं के खिलाफ प्रशासन को पत्र भी लिखा गया है. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. नियम कानून को ताक में रखकर यहां पत्थरों को बेचने को खेला जा रहा है. अभी हाल के दिनों में इस क्षेत्र में हाथियों का प्रवेश हुआ था. एक हाथी ने बच्चे को भी जन्म दिया था. परंतु पत्थर तोड़ने के लिए उपयोग किये जा रहे विस्फोट की आवाज से हाथी घना जंगल छोड़ गांव में घुसते फिर रहे हैं. जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां तक कि भालू व बंदर भी जंगलों से भटक कर शहर की ओर रूख करने लगे हैं. अगर पत्थरों का अवैध धंधा को नहीं रोका गया, तो आने वाले दिनों में कई गांव से जंगल व पहाड़ खत्म हो जायेगा.
…प्रतिबंध के बावजूद तोड़े जा रहे पत्थर
: पालकोट प्रखंड में पत्थरों के उत्खनन पर प्रतिबंध है. फिर भी अवैध ढंग से हो रहा खेल.एक फोटो है :5 गुम 2 में इस प्रकार तोड़ा जा रहा पत्थरप्रतिनिधि, गुमलापालकोट प्रखंड में पत्थरों के उत्खनन पर प्रतिबंध है. क्योंकि यह वन्य प्राणी आश्रयणी क्षेत्र है. अगर यहां पत्थर तोड़े जाते हैं, तो जंगल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement