गुमला : आजसू पार्टी गुमला के जिला अध्यक्ष सुनील कुल्लू ने सोमवार को फसिया पंचायत के पौढाटोली के ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में गांव में निजी व सार्वजनिक सभी तरह की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रोड, कुआं, तालाब, इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन सहित विभिन्न तरह की समस्याएं व्याप्त हैं.
इसका अभी तक समाधान नहीं हो सका है. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद सुनील कुल्लू ने सभी समस्याओं के बारे में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ वार्ता कर निराकरण कराने का आश्वासन दिया. श्री कुल्लू ने कहा कि आजसू आम जनता की पार्टी है.
इस अवसर पर पौढ़ाटोली के दर्जनों युवक स्वेच्छा से पार्टी में शामिल हुए. इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, प्रकाश उरांव, सुदो सिंह, अनिल उरांव, ललू गोप, रवि मुंडा, छटकु गोप, अजित उरांव, अमित उरांव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.