गुमला : प्रथम चरण में संपन्न हुए गुमला विस चुनाव के दौरान गुमला जिले के वरीय अधिकारी के आदेश का पालन नहीं करनेवाले दो सेक्टर ऑफिसर के खिलाफ प्रपत्र क गठित किया गया है. इनमें लघु सिंचाई प्रमंडल चैनपुर के कनीय अभियंता केदारनाथ सिंह व लघु सिंचाई प्रमंडल चैनपुर के कनीय अभियंता मंजेश कुजूर शामिल हैं.
दोनों इंजीनियर के खिलाफ प्रपत्र क गठित कर राज्य मुख्यालय को भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार दोनों इंजीनियर को सेक्टर ऑफिसर बनाया गया था. इनकी चुनाव ड्यूटी चैनपुर प्रखंड के टोंगो व सेमला बरटोली के सेक्टर में था. 25 नवंबर को मतदान के बाद इन्हें एक दिन कलस्टर में ही रुक कर दूसरे दिन इवीएम लेकर वज्रगृह आना था.
परंतु ये दोनों इंजीनियर वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए मतदानकर्मियों की जान जोखिम में डाल कर मतदान के ही दिन इवीएम को वज्रगृह में जमा करा दिया. उपायुक्त गौरीशंकर मिंज ने कहा कि घोर नक्सल इलाका होने के कारण दोनों सेक्टर पदाधिकारियोंे को मतदानकर्मियों के साथ गुमला आकर वज्रगृह जमा करना था.
परंतु ये लोग सभी मतदानकर्मियों की जान जोखिम में डाल कर गुमला आ गये. इस कारण दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. वहीं गुमला विस के चुनाव ड्यूटी में लगाये गये 80 मतदानकर्मियों के गायब रहने पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.