गुमला. सिसई थाना क्षेत्र के मुरगू गांव निवासी सह आजसू के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत गिरी ने झामुमो नेता धनपति सिंह व उसके साथियों पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने चुनाव में कुछ अनहोनी की आशंका पर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
इस संबंध में श्री गिरी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है. साथ ही एसपी व डीएसपी को भी ज्ञापन सौंपा है. लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है. श्रीकांत गिरी ने कहा कि आजसू व भाजपा में गंठबंधन है.
वह सिसई में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहा है. वहीं धनपति सिंह झामुमो के नेता है और प्रत्याशी जिग्गा मुंडा के लिए चुनाव प्रचार कर रहा है. मंगलवार को श्रीकांत अपनी पत्नी पूनम देवी को छोड़ने अंबाटोली जा रहा था. उस समय 11 बजे धनपती सिंह व उसके साथ उसे पकड़ लिये. पहले गाली गलौज करते हुए मारपीट की. फिर जान से मारने की धमकी दी. श्रीगिरी ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.