Coronavirus in Jharkhand : गुमला : गुमला जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार को पालकोट थाना में प्रतिनियुक्त जैप-9 के 2 पुलिस कर्मी और बसिया प्रखंड में एक गर्भवती महिला की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 512 पहुंच चुकी है.
रविवार को पालकोट थाना के प्रतिनियुक्त जैप 9 कंपनी कमांडर अनिस राजकुमार सिंह और आरक्षी मनोज कुमार महतो का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जानकारी के अनुसार, 7 दिन पहले थाना में कर्मियों द्वारा कोराना जांच कराया गया था. इसी जांच रिपोर्ट में इनदोनों पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. सूचना मिलते ही गुमला से मेडिकल टीम आयी और आइसोलेशन होम में इलाज के लिए दोनों को गुमला भेज दिया गया.
दूसरी ओर, बसिया प्रखंड में एक गर्भवती महिला के कोरोना रिपोर्ट की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को बसिया के रेफरल अस्पताल में गर्भवती महिला की कोरोना जांच के लिए स्वाब सैंपल लिया गया था. जांच रिपोर्ट में उक्त गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. महिला बनागुटु गांव की रहने वाली है.
इस संबंध में बसिया के रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय लकड़ा ने बताया कि गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सदर अस्पताल, गुमला में बने कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला के अन्य पारिवारिक सदस्य एवं संपर्क में आये लोगों का स्वाब सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जायेगा.
वहीं, बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत बनारी गांव के एक व्यक्ति के कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मामले की पुष्टि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वो रांची स्थित निजी अस्पताल में अपनी जांच करा रहा था. इस दौरान उनका सैंपल लिया गया था जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि, अभी प्रखंड वासियों को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि व्यक्ति अभी इलाजरत है. इधर, एहतियात के तौर पर उनके परिजनों का भी सैंपल लिया जायेगा.
मालूम हो कि गुमला जिले में अब तक 512 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन, राहत की बात है कि कुल संक्रमितों में से आधे से अधिक संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस भी जा चुके हैं. जिले में अब तक 336 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि सिर्फ 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है. जिले में अब 175 एक्टिव केस बचे हैं.
Posted By : Samir Ranjan.