25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चमरा लिंडा भरोसे का नेता नहीं : आछासं

गुमला. आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष छोटेलाल भगत ने कहा है कि बिशुनपुर से झामुमो प्रत्याशी चमरा लिंडा भरोसे का नेता नहीं है. वह हर समय पार्टी बदलता है. कभी भाजपा, कांग्रेस, झापा, टीएमसी में रहा. अब वह झामुमो में शामिल हो गया है. इसका मतलब है कि वह खोखला हो गया है. चमरा […]

गुमला. आदिवासी छात्र संघ के जिला अध्यक्ष छोटेलाल भगत ने कहा है कि बिशुनपुर से झामुमो प्रत्याशी चमरा लिंडा भरोसे का नेता नहीं है. वह हर समय पार्टी बदलता है. कभी भाजपा, कांग्रेस, झापा, टीएमसी में रहा. अब वह झामुमो में शामिल हो गया है. इसका मतलब है कि वह खोखला हो गया है. चमरा लिंडा आछासं में नहीं है. वह आछासं छोड़ दिया है. परंतु जनता को दिग्भ्रमित कर वह वोट लेने में लगा हुआ है. आदिवासी समाज के लोग सजग हों. गलत करनेवालों को पहचानें. भगत ने कहा कि वर्ष 2009 के चुनाव में आछासं के बलबूते चमरा लिंडा विधायक बना था. परंतु इस बार उनको किसी प्रकार का समर्थन नहीं किया गया है. बल्कि आछासं ने अपना प्रत्याशी भिनेश्वर भगत को उतारा है. बिशुनपुर से चमरा की हार निश्चित है. इसलिए वह हार से बचने के लिए अब आछासं का नाम ले रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें