पालकोट : जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला के तत्वावधान में शुक्रवार को पालकोट प्रखंड के बघिमा में मोबाइल लोक अदालत सह चलंत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्राधिकार के सचिव यशवंत प्रकाश ने कहा कि महिलाएं समाज का प्रमुख अंग है.
जिसका सम्मान हर व्यक्ति को करना चाहिए. उन पर होनेवाले अत्याचार को भी रोकने का प्रयास करना चाहिए. जिस समाज में महिलाओं को सम्मान दिया जाता है. वह समाज काफी मजबूत होता है. वरिष्ठ अधिवक्ता मदन मोहन मिश्रा ने शिविर में उपस्थित लोगों को डायन प्रतिशोध अधिनियम के बारे में जानकारी दी. साथ ही लोगों को नशापान से दूर रहने की अपील की. इस अवसर पर मंच का संचालन अधिवक्ता बंुदेश्वर गोप ने किया. कार्यक्रम में जरीना खातून, नीलम लकड़ा, मो परवेज अख्तर आदि उपस्थित थे.