गुमला : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा कि आदिवासी समाज के लोग कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के चहेते हैं. झारखंड से उनका काफी लगाव है. झारखंड के आदिवासियों के लिए कांग्रेस हर समय आवाज उठाती रही है. उक्त बातें श्री प्रसाद ने शुक्रवार को गुमला में पत्रकारों से बात करते हुए कही. वे 23 नवंबर को गुमला में सोनिया गांधी के चुनावी सभा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे.
उन्होंने अपने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ सभा स्थल पीएइ स्टेडियम में चल रही तैयारी का जायजा लिया व तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने प्रभात खबर प्रतिनिधि से मुखातिब होते हुए कहा कि गुमला में सोनिया गांधी के आगमन से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और आम जनता में उत्साह बढ़ेगा.
22 नवंबर को डालटेनगंज में राहुल गांधी का कार्यक्रम हैं. राज्य में प्रथम चरण के 14 विस क्षेत्र में होने वाले चुनाव में सात सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जनता का कांग्रेस से काफी उम्मीद है. विगत लोकसभा चुनाव में लोहरदगा लोस से कांग्रेस के हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस समय एक हजार वोट का अंतर था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. कांग्रेस अपनी हर सीट पर जीत दर्ज करेगी.
मौके पर प्रभारी सुलतान अहमद, जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत, शशि भगत, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश कुमार चीनी, नगर अध्यक्ष जेराल्ड संजय बाड़ा, अकील रहमान, अधिवक्ता अरुण कुमार, राजू कुमार आदि उपस्थित थे.