डुमरी : राज्य गठन के चौदह वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रखंड मुख्यालय से महज दो किमी दूर स्थित बासाटोली गांव बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. गांव में कुल 36 परिवार के लगभग एक हजार लोग रहते है. यहां दो चापाकल है, वह भी विगत कितने वर्षो से खराब है. यह किसी को याद नहीं है.
बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण ग्रामीणों ने इस बार विस चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बासाटोली में स्वच्छ पेयजल, बिजली, सड़क, शिक्षा, रोजगार व सरकारी योजनाओं का घोर अभाव है. गांव में एक विद्यालय है, परंतु वह भी शिक्षक के अभाव में बंद पड़ा हुआ है. गांव के लोग पेयजल के बासा नदी पर आश्रित है.
गांव के ग्रामीण अलबर्ट तिर्की, डेविड मिंज, अजय कुजूर, सुरेश तिर्की, विजय तिर्की, ज्ञान तिर्की, सुशीला तिर्की, दानियल तिर्की, गुलशन तिर्की आदि ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी हर चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है, ताकि क्षेत्र का विकास करने वाला जनप्रतिनिधि मिले. परंतु चुनाव जितने के बाद विधायक तो इस गांव की ओर देखते ही नहीं. जिसके कारण क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. इस निमित हम सभी ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.