गुमला के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलायाविधायक बनने के छह माह के अंदर गुमला की तसवीर बदलेगी17 गुम 2 में क्षेत्र भ्रमण में समर्थकों के साथ भूषण.गुमला. गुमला विस सीट के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने सोमवार को गुमला शहरी क्षेत्र का दौरा किया. लोगों से विकास के लिए वोट देने की अपील की. कहा कि राज्य के विकास व क्षेत्र का हालात बदलने के लिए जनता को जागरूक होना होगा. हर एक वोटर अपने हक व अधिकार के लिए वोट दें. तभी इस क्षेत्र व राज्य की तकदीर व तसवीर बदल सकती है. भाजपा के कार्यों को जनता देख चुकी है. किस प्रकार भाजपा ने राज्य की जनता को ठगने का काम किया है. दौरा के क्रम में लोगों ने श्री तिर्की ने शहरी जलापूर्ति योजना की धीमी गति, मलीन बस्ती आवास योजना, बिजली व अन्य समस्याओं से अवगत कराया. बाइपास अधूरा रहने से हो रही परेशानी के बारे में बताया. कहा कि आप मुझे मौका दें. विधायक बनने के छह माह के अंदर आपको गुमला विस में परिवर्तन नजर आयेगा. दौरा में हरिओम साहू, रंजीत सिंह सरदार, अशोक मिश्रा, अनवर, लड्डन के अलावा मनोज तिर्की, लक्ष्मी राम, धरम राम, मुन्ना राम, विक्रम राम, मनोज राम, बबलू राम, सूरज राम, सनोज राम सहित कई लोग थे.
:::4::::: विकास के लिए जनता वोट दें : भूषण
गुमला के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलायाविधायक बनने के छह माह के अंदर गुमला की तसवीर बदलेगी17 गुम 2 में क्षेत्र भ्रमण में समर्थकों के साथ भूषण.गुमला. गुमला विस सीट के झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने सोमवार को गुमला शहरी क्षेत्र का दौरा किया. लोगों से विकास के लिए वोट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement