17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::4::::::: आयें मिल कर हालात बदलें : भूषण

सरनाटोली में झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन.हरिजन समुदाय ने कहा : भूषण को ही देंगे वोटगुमला. गुमला शहर के सरना टोली में रविवार को झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की के चुनाव कार्यालय का उदघाटन हुआ. इस कार्यालय का संचालन क्षेत्र में निवास करनेवाले हरिजन समुदाय के लोग करेंगे. कार्यालय में श्री तिर्की […]

सरनाटोली में झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन.हरिजन समुदाय ने कहा : भूषण को ही देंगे वोटगुमला. गुमला शहर के सरना टोली में रविवार को झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की के चुनाव कार्यालय का उदघाटन हुआ. इस कार्यालय का संचालन क्षेत्र में निवास करनेवाले हरिजन समुदाय के लोग करेंगे. कार्यालय में श्री तिर्की ने हरिजन समुदाय के लोगों के साथ बैठक भी की. सभी लोगों ने कहा कि इसबार गुमला के विकास के लिए भूषण तिर्की को वोट देंगे. श्री तिर्की ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही गुमला विधानसभा क्षेत्र का विकास होगा. इसलिए आप वोट दें. हम सब को मिल कर राज्य व गुमला का हालात बदलना है. क्योंकि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. उसे गरीब लोगों से मतलब नहीं है. झामुमो शुरू से ही गरीब व जमीन से जुड़ कर काम किया है. मौके पर मनोज तिर्की, लक्ष्मी राम, धरम राम, मुन्ना राम, विक्रम राम, मुकेश राम, मनोज राम, बबलू राम, दिलीप कुमार पासवान, सूरज राम, विनोद, मनोज बेहरा, सनोज राम, मोती सिंह, सकुन देवी, सूरज सिंह, नंदकिशोर, मालावती देवी, शांति देवी, खारो देवी, रीना देवी, मुसनी देवी, सुमन पांडे, सुखदेव भगत, अशोक राम, दुबराज राम आदि लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें