17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच रायफल के साथ उग्रवादी गिरफ्तार

रायडीह थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर उग्रवादी शंकर को मांझाटोली चौक से पकड़ाशंकर की निशानदेही पर अंबाडाड़ जंगल के गुफा से हथियार बरामदमाओवादियों द्वारा मंगल नगेशिया को मार गिराने के बाद शंकर भाग निकला था14 गुम 14 में जानकारी देते एसपी, गिरफ्तार नक्सली व बरामद हथियार.प्रतिनिधि, गुमलारायडीह थाना की पुलिस ने शुक्रवार की […]

रायडीह थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर उग्रवादी शंकर को मांझाटोली चौक से पकड़ाशंकर की निशानदेही पर अंबाडाड़ जंगल के गुफा से हथियार बरामदमाओवादियों द्वारा मंगल नगेशिया को मार गिराने के बाद शंकर भाग निकला था14 गुम 14 में जानकारी देते एसपी, गिरफ्तार नक्सली व बरामद हथियार.प्रतिनिधि, गुमलारायडीह थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 6.30 बजे गुप्त सूचना पर मांझाटोली चौक से जनहित क्रांति संगठन के उग्रवादी सुमड़ो गांव के शंकर साहू उर्फ दिनेश साहू उर्फ बुधू साहू को गिरफ्तार किया है. शंकर की निशानदेही पर पुलिस ने अंबाडाड़ जंगल की गुफा से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. शंकर 20 अक्तूबर को भाकपा माओवादियों से मुठभेड़ के बाद जान बचा कर भागा था. उस दिन माओवादियों ने जनहित क्रांति के सुप्रीमो मंगल नगेसिया की हत्या कर दी थी. उस समय शंकर भी मंगल के साथ था. माओवादियों ने उसे जम कर पीटा था. इसके बाद से शंकर मांझाटोली में इलाज करा रहा था. इसकी गुप्त सूचना एसपी भीमसेन टुटी को मिली. एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और शंकर को पकड़ा. शंकर छत्तीसगढ़ भागने के फिराक में था. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद शंकर ने मंगल द्वारा दिये गये हथियार छिपा कर रखने की जानकारी दी. जिसे पुलिस ने बरामद किया. एसपी भीमसेन टुटी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते दिनों माओवादियों के साथ मुठभेड़ में मंगल मारा गया था. परंतु शंकर भाग निकला था. पुलिस को कब से उसकी तलाश थी. मौके पर डीएसपी कैलाश करमाली, थाना प्रभारी राजीव रंजन थे.बरामद हथियार व गोली: शंकर के पास से बरामद हथियार में 0.315 बोर का तीन रायफल, 12 बोर का एक नाली बंदूक दो पीस, 0.315 बोर की लिंदा गोली दस पीस, 12 बोर की जिंदा गोली 15 पीस है. शंकर के खिलाफ रायडीह थाने में दो मामले दर्ज है.अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मीरायडीह थाना प्रभारी राजीव रंजन, पुअनि सिंगराय टुडू, हवलदार दुंबी प्रसाद, पुलिस शशि कुमार सिंह, दिलीप कुमार, राम मनोज कुमार, मोहम्मद तारिक अनवर, अशोक कुमार, मंराग टुडू, सामू उरांव, लांगो मुंडा, मोहम्मद असतुल्ला खां, जयशंकर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें