14 गुम 3 में रविशंकर, अर्जुन, सुदर्शन व शिवशंकरदुर्जय पासवान, गुमलाकेंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि झारखंड में काफी खनिज संपदा है, परंतु यहां स्थायीत्व व सुशासन की कमी है. कांग्रेस ने जिसे चाहा सीएम बना दिया. झारखंड पहला राज्य है, जहां छह सात निर्दलीय सरकार चलाये. पीछे से कांग्रेस ने सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि अस्थिरता व भ्रष्टाचार के कारण आज झारखंड देश भर में बदनाम है. उक्त बातें श्री प्रसाद शुक्रवार को गुमला के महेश्वरी धर्मशाला में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं. उन्होंने राज्य की दुर्दशा व खिचड़ी परोस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड में न कोई शासन है न स्थायी सरकार. इसे बदलने का वक्त आ गया है. स्थायी सरकार बनाना है. यूपीए ने देश में दस साल के शासन में कुछ नहीं किया. मोदी ने छह माह में देश के लिए कई काम किये. मोदी पूरे देश की चिंता कर रहे हैं. अमेरिका भी मोदी के काम से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि झारखंड में ट्रिपल आइटी, मांग के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेगा. उन्होंने कहा कि पहले झारखंड को सुधारना है. उसके बाद बिहार को सुधारने का काम किया जायेगा. वहीं पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड भाजपा की देन है. सुंदर सपनें को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में बिहार से अलग कर झारखंड राज्य बनाये थे. प्रेस कांफ्रेंस के बाद श्री प्रसाद व मुंडा बिशुनपुर प्रखंड पहुंचे. जहां प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में चुनावी सभा की. मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत, गुमला प्रत्याशी शिवशंकर उरांव, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा, विधायक कमलेश उरांव सहित कई लोग थे.
अस्थिरता व भ्रष्टाचार के कारण झारखंड बदनाम : रविशंकर
14 गुम 3 में रविशंकर, अर्जुन, सुदर्शन व शिवशंकरदुर्जय पासवान, गुमलाकेंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि झारखंड में काफी खनिज संपदा है, परंतु यहां स्थायीत्व व सुशासन की कमी है. कांग्रेस ने जिसे चाहा सीएम बना दिया. झारखंड पहला राज्य है, जहां छह सात निर्दलीय सरकार चलाये. पीछे से कांग्रेस ने सपोर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement