30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::4::: विकास के लिए वोट डालेंगे ग्रामीण

12 गुम 2 में अधूरा पड़ा बाल्मिकी आवासगुमला. गुमला प्रखंड के पहाड़टोली, सोकराहातू, कुल्ही, मड़वा, ऊपर कुल्ही, बेहराटोली, सेपुर व डुमरला गांव आज भी विकास की बाट जोह रहा है. आजादी के 67 वर्ष बाद भी इन गांवों का विकास नहीं हुआ है. नेता गांव जाते नहीं है. अगर जाते हैं, तो सिर्फ विकास का […]

12 गुम 2 में अधूरा पड़ा बाल्मिकी आवासगुमला. गुमला प्रखंड के पहाड़टोली, सोकराहातू, कुल्ही, मड़वा, ऊपर कुल्ही, बेहराटोली, सेपुर व डुमरला गांव आज भी विकास की बाट जोह रहा है. आजादी के 67 वर्ष बाद भी इन गांवों का विकास नहीं हुआ है. नेता गांव जाते नहीं है. अगर जाते हैं, तो सिर्फ विकास का वादा करते हैं. यह गांव नक्सल प्रभावित है. नक्सलियों ने इन क्षेत्रों में लोगों से वोट नहीं देने के लिए कहा है. जबकि इस क्षेत्र के लोग इस बार विकास के लिए वोट देने को तैयार हैं. कुल्ही गांव की बालो देवी, लीला देवी, बुद्धनी देवी, सरिता देवी ने कहा कि गांव में 290 परिवार में 900 वोटर हैं. इन लोगों ने कहा कि हम उसे ही वोट देंगे, जो समस्या दूर करेगा. गांव में पानी, बिजली, सड़क की प्रमुख समस्या है. विधायक हम उसे ही चुनेंगे, जो स्थानीयता की बात करेगा. पहाड़टोली गांव में बिरोहर जाति के लोग रहते हैं. परंतु गांव में सरकारी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. सरकारी स्कूल है. पर भवन अधूरा है. प्लास्टिक बांध कर छात्र पढ़ते हैं. पेयजल के लिए पहाड़ के नीचे बने चूआंे से पानी ले जाते हैं. बिरहोर जाति के लिए बाल्मिकी आवास बनना था. परंतु आधा-अधूरा घर बना कर छोड़ दिया गया. आज भी लोग झोपड़ी घर में रहते हैं. इस चुनाव से गांव के लोगों को विकास की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें