: छात्राओं के अपहरण हुए पांच दिन हो गये: पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की, परंतु पूछताछ के लिए गांव नहीं पहुंची.: गांव के ग्रामीण व परिजन अपने से चारों छात्राओं को खोज रहे हैं.दो फोटो है :31 गुम 27 व 28 में छात्राओं को गांव गांव में घूमकर खोजते ग्रामीण व परिजनप्रतिनिधि, घाघरा(गुमला)घाघरा थाना के पोड़हा गांव से अपहरण हुए चार स्कूली छात्राओं का पता करने में पुलिस विफल साबित हो रही है. जबकि छात्राओं के अपहरण के पांच दिन गुजर गया. सबसे हैरानी की बात कि परिजनों द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस मामले की जांच शुरू नहीं की है. यहां तक कि पुलिस पूछताछ के लिए गांव भी नहीं गयी है. इससे गांव के लोगों व परिजनों में भारी रोष है. इधर पुलिस द्वारा छात्राओं को खोजने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाने से नाराज ग्रामीण व परिजन शुक्रवार से खुद छात्राओं को खोजने के लिए निकल गये हैं. शुक्रवार को ग्रामीण आसपास के कई गांवों में जाकर छात्राओं के संबंध में पूछताछ की, परंतु किसी ने कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं लड़कियों के अपहरण के मामले में अब पुलिस भी कुछ बोलने से कतराने लगी है. घाघरा थाना प्रभारी अपना सरकारी मोबाइल नंबर स्विच ऑफ किये हुए हैं.सोमवार को स्कूल जाने के क्रम में अपहरण हुआ थापोड़हा गांव की काजल कुमारी, सरोज कुमारी, प्रीति कुमारी व प्रियंका कुमारी का सोमवार को उस समय अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था. जब ये लोग आदर स्कूल जा रही थी. बताया जा रहा है कि रास्ते से अज्ञात लोगों ने सफेद रंग की मारुति गाड़ी में जबरन बैठा कर ले गये. इसके बाद से चारों छात्राओं का पता नहीं चल रहा है.घाघरा में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है : विजयछात्राओं के अपहरण की सूचना पर भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार सिंह पोड़हा गांव पहुंचकर परिजनों से बात किये. पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि ये चारों लड़कियां गरीब आदिवासी हैं. इस कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. अगर इन्हीं में से कोई सेठ व साहूकार की बेटी होती, तो गुमला से लेकर रांची व रांची से लेकर दिल्ली तक हंगामा हो जाता. परंतु यहां गरीबों को सुनने वाला कोई नहीं है. घाघरा में जिस प्रकार अपराध बढ़ रहा है. यहां पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होने लगा.
BREAKING NEWS
.छात्राओं को खोजने में पुलिस विफल
: छात्राओं के अपहरण हुए पांच दिन हो गये: पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की, परंतु पूछताछ के लिए गांव नहीं पहुंची.: गांव के ग्रामीण व परिजन अपने से चारों छात्राओं को खोज रहे हैं.दो फोटो है :31 गुम 27 व 28 में छात्राओं को गांव गांव में घूमकर खोजते ग्रामीण व परिजनप्रतिनिधि, घाघरा(गुमला)घाघरा थाना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement