नशा उन्मूलन को ले मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई.31 गुम 24 में ग्रामसभा में शामिल ग्रामीण प्रतिनिधि, भरनो.नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुक्रवार को भरनो प्रखंड के जुरा गांव में ग्रामीणों की ग्रामसभा हुई. ग्रामसभा की अध्यक्षता मुखिया बुद्धदेव उरांव ने की. बैठक में शराब बिक्री करने वालों पर पांच हजार रुपये तथा पीने वालों पर तीन हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुखिया ने कहा कि नशापान समाज में कोढ़ बीमारी की तरह व्याप्त है. इस कोढ़ को दूर करना हमारे लिए निहायत ही जरूरी हो गया है. इस बीमारी को दूर करने के लिए गुमला जिला के सभी गांव घरों में अभियान चलाया जा रहा है. हम सभी का भी कर्र्तव्य है कि गांव के प्रत्येक घर से एक सदस्य अभियान में शामिल हो और नशापान को समाज से दूर करें. नशापान के कारण घरों में आये दिन लड़ाई-झगड़ा होता है. युवा नशापान करने के बाद गलत कार्य करते हैं. जिससे उनका भविष्य भी खराब होता है. ग्रामसभा के बाद ग्रामीणों ने जुरा, बरटोली, खटवाटोली आदि गांवों में अभियान चलाकर शराब बनाने वाली सामग्रियों को नष्ट कर दिया. जब्त शराब सड़क पर उड़ेल दी और शराब नहीं बनाने की चेतावनी दी. अभियान में पंचम लोहरा, दुर्गा भगत, विरेंद्र महली, संजय लोहरा, चंद्रमुनी देवी, सुमति देवी सहित कई लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
शराब बेची, तो पांच व पी, तो तीन हजार रुपये जुर्माना
नशा उन्मूलन को ले मुखिया की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई.31 गुम 24 में ग्रामसभा में शामिल ग्रामीण प्रतिनिधि, भरनो.नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुक्रवार को भरनो प्रखंड के जुरा गांव में ग्रामीणों की ग्रामसभा हुई. ग्रामसभा की अध्यक्षता मुखिया बुद्धदेव उरांव ने की. बैठक में शराब बिक्री करने वालों पर पांच हजार रुपये तथा पीने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement