30 गुम 33 में नशा उन्मूलन को ले आमसभा करती महिलाएं. प्रतिनिधि, गुमलागुमला के बड़ाइक मुहल्ला में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने नशा उन्मूलन अभियान चलाया. महिलाओं ने सीधी कार्रवाई करते हुए शराब विक्रेताओं के घर से भारी मात्रा में शराब और शराब बनानेवाली सामग्रियों को जब्त कर नष्ट कर दिया. इसके अलावा गुमला प्रखंड के सोसो महलीटोली, गोल सोसो, गढ़टोली, फुटकलटोली, चट्टी ग्राम आदि गांवों में भी महिलाओं ने अभियान चलाया. शराब विक्रेताओं को शराब बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी और पकड़े जाने पर 1051 रुपये जुर्माना लगाने की बात कही. अभियान के बाद गढ़टोली स्कूल मैदान में महिलाओं व ग्रामीणों ने आमसभा की. जिसमें नशा उन्मूलन के खिलाफ रणनीति बनायी गयी. साथ ही आमसभा के माध्यम से शराब के सरकारी दुकानों को बंद कराने तथा अधिसूचित क्षेत्र में शराब दुकान नहीं खोलने को लेकर चार नवंबर को जिला प्रशासन से मांग करने तथा विधानसभा चुनाव के दौरान एक माह तक शराब दुकानें बंद रखने की मांग करने का निर्णय लिया गया. मौके पर जिप सदस्य हंदू भगत ने कहा कि सभी बुराइयों की जड़ शराब है. महिलाओं का नशा उन्मूलन अभियान सराहनीय है. इस अवसर पर वार्ड सदस्य सरिता देवी, एतवा उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.
::::: शराब बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर 1051 रुपये जुर्माना
30 गुम 33 में नशा उन्मूलन को ले आमसभा करती महिलाएं. प्रतिनिधि, गुमलागुमला के बड़ाइक मुहल्ला में गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने नशा उन्मूलन अभियान चलाया. महिलाओं ने सीधी कार्रवाई करते हुए शराब विक्रेताओं के घर से भारी मात्रा में शराब और शराब बनानेवाली सामग्रियों को जब्त कर नष्ट कर दिया. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement