17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड… चुनाव शांतिपूर्ण कराना लक्ष्य : डीसी

फ्लैग…प्रथम चरण में गुमला व बिशुनपुर विस सीट के लिए चुनाव होगा द्वितीय चरण में सिसई विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव होगा.पहले दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदाएक फोटो है :28 गुम 10 में प्रेस कांफ्रेंस में डीसी, एसपी व अन्य.प्रतिनिधि, गुमला.गुमला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गौरी शंकर मिंज ने सूचना भवन में […]

फ्लैग…प्रथम चरण में गुमला व बिशुनपुर विस सीट के लिए चुनाव होगा द्वितीय चरण में सिसई विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव होगा.पहले दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदाएक फोटो है :28 गुम 10 में प्रेस कांफ्रेंस में डीसी, एसपी व अन्य.प्रतिनिधि, गुमला.गुमला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी गौरी शंकर मिंज ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में कराना लक्ष्य है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले दिन दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है. सभी को आचार संहिता का पालन करना है. दीवार पर लिखे नारे, बैनर व पोस्टर हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करने वाले लोगों व राजनीति पार्टी के खिलाफ कार्रवाई होगी. किसी को पैसा देना, हडि़या और दारू पीला कर वोट डालने के लिए कहना अपराध है. सभा व जुलूस अनुमति प्राप्त कर ही निकालना है. चुनाव को लेकर पर्याप्त मात्रा में इवीएम है. गुमला जिले में 740 भवनों में 861 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में एसी चितरंजन कुमार, चैनपुर एसडीओ सीमा कुमारी उदयपुरी, बसिया एसडीओ प्रदीप तिर्की, निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तिवारी, डीपीआरओ सुनीता धान, मधुसूदन, दिनेश महापात्रा मौजूद थे.79 बूथ पर मोबाइल संपर्क की सुविधा नहीं है : एसपीएसपी भीमसेन टूटी ने कहा कि गुमला जिले के कई ऐसे बूथ हैं जहां टेलीफोन व मोबाइल का नेटवर्क नहीं है और न ही टावर है. इसलिए जिन बूथों पर संपर्क करने का कोई साधन नहीं है वैसे बूथों पर डब्ल्यूएलएल व सेटेलाइट फोन लगाया जायेगा. जिससे मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. हमारा प्रयास होना चाहिए कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण हो. एसपी ने यह भी कहा कि चुनाव के लिए सुरक्षा के ख्याल से लोकसभा चुनाव से भी ज्यादा फोर्स की मांग की गयी है. मतदान के दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा. सभी पुलिस पदाधिकारी इसके लिए अलर्ट रहेंगे. किसी विशेष जाति को वोट डालने से रोकने पर कार्रवाई होगी. 79 बूथ पर मोबाइल कनेक्टीविटी की सुविधा नहीं है. पुलिस को वायरलेस दिया जायेगा. 52 बूथ री लोकेट किया गया है.सिसई विस में 294 में मतदान केंद्र बनेंगेसिसई विधानसभा क्षेत्र में 294 मतदान केंद्र की स्थापना होगी. इसके लिए 259 भवन चयनित किये गये हैं. इसमें 33 भवनों में 38 सामान्य बूथ बनेगा. वहीं संवेदनशील 125 भवनों में 150 बूथ व अतिसंवेदनशील 101 भवन में 106 बूथ होंगे. इस विस में कुल वोटर दो लाख 17 हजार 665 हैं. इसमें पुरुष एक लाख 12 हजार 975 व महिला वोटर एक लाख चार हजार 910 है.गुमला में सर्वाधिक 211 अतिसंवेदनशील बूथगुमला विधानसभा क्षेत्र में 233 भवनों में 282 मतदान केंद्र की स्थापना होगी. इसमें सामान्य 15 भवन में 23 बूथ की स्थापना होगी. वहीं संवेदनशील 30 भवन में 48 बूथ व अतिसंवेदनशील 188 भवन में 211 बूथ बनाये जायेंगे. गुमला विस में कुल वोटर दो लाख 13 हजार 12 है. इसमें पुरुष वोटर एक लाख आठ हजार 588 व महिला वोटर एक लाख चार हजार 424 वोटर है. बिशुनपुर विस में पुरुष वोटर अधिक बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक पुरुष वोटर हैं. यहां एक लाख आठ हजार 147 पुरुष वोटर हैं. जबकि महिला वोटर एक लाख चार हजार 109 है. इस विस में कुल वोटर दो लाख 12 हजार 256 हैं. यहां 276 भवन में 325 बूथ बनाये जायेंगे. इसमें सामान्य तीन भवन में पांच बूथ होंगे. जबकि संवेदनशील 52 भवन में 59 बूथ और अतिसंवेदनशील 140 भवन में 160 बूथ होंगे.निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारीसिसई विस क्षेत्र के लिए बसिया एसडीओ प्रदीप तिर्की को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी में सिसई, बसिया, कामडारा व भरनो के बीडीओ हैं. गुमला विस के लिए एसडीओ नेहा अरोड़ा को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं सहायक निर्वाची पदाधिकारी में गुमला, चैनपुर, डुमरी, जारी व रायडीह के बीडीओ हैं. बिशुनपुर विस के लिए अपर समाहर्ता चितरंजन कुमार को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वहां सहायक निर्वाची पदाधिकारी में लोहरदगा के भूमि सुधार उप समाहर्ता, घाघरा बीडीओ व बिशुनपुर बीडीओ हैं.प्रथम चरण के चुनाव के कार्यक्रमअधिसूचना जारी : 28 अक्तूबर 2014नामांकन की अंतिम तिथि : पांच नवंबरनामांकन पत्रों की जांच : सात नवंबरनाम वापसी की तिथि : 10 नवंबरचुनाव चिह्न का आवंटन : 10 नवंबरमतदान की तिथि : 25 नवंबरमतगणना की तिथि : 23 दिसंबरद्वितीय चरण के चुनाव के कार्यक्रमअधिसूचना जारी : सात नवंबर 2014नामांकन की अंतिम तिथि : 14 नवंबरनामांकन पत्रों की जांच : 15 नवंबरनाम वापसी की तिथि : 17 नवंबरचुनाव चिह्न का आवंटन : 17 नवंबरमतदान की तिथि : दो दिसंबरमतगणना की तिथि : 23 दिसंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें