23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगल को उसके ही साथियों ने धोखा दिया

: पलामू से आये माओवादी के चार सदस्य मंगल के दस्ते में जाकर शामिल हो गये थे.: रणनीति के तहत मंगल को शाही टोंगरी में दोपहर को बंधक बनाकर रखा गया, रात को टांगी से काटने के बाद गोली मारी गयी.प्रतिनिधि, गुमलापांच लाख रुपये का इनामी हार्डकोर नक्सली व जनक्रांति संगठन के सुप्रीमो मंगल नगेशिया […]

: पलामू से आये माओवादी के चार सदस्य मंगल के दस्ते में जाकर शामिल हो गये थे.: रणनीति के तहत मंगल को शाही टोंगरी में दोपहर को बंधक बनाकर रखा गया, रात को टांगी से काटने के बाद गोली मारी गयी.प्रतिनिधि, गुमलापांच लाख रुपये का इनामी हार्डकोर नक्सली व जनक्रांति संगठन के सुप्रीमो मंगल नगेशिया को उसके ही चार साथियों ने धोखे से मार गिराया. पलामू क्षेत्र से आये भाकपा माओवादी के चार सदस्य मंगल के दस्ते में शामिल हो गये थे. इसके बाद मंगल की हर एक गतिविधि की जानकारी माओवादी के सिमडेगा सबजोनल कमेटी के सचिव विश्वामित्र को दे रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन 20 अक्तूबर को मंगल अपने सात साथियों के साथ पालकोट प्रखंड के चीरोडीह पहाड़ की चोटी पर स्थित शाही टोंगरी में रुका हुआ था. इसमें एक लड़की होलिका बाई जो जशपुर की बतायी जा रही है वह भी थी. पहले से बने रणनीति के तहत दस्ते में शामिल हुए चार सदस्यों ने सोमवार को दिन में ही मंगल को अपने कब्जे में कर लिया था. इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर रखा. बताया जा रही है कि उन चारों सदस्यों ने मंगल को रस्सी से बांध कर डंडे से जमकर पिटाई किया. जिससे वह बेहोश हो गया. मंगल का सहयोग सुमड़ो गांव का साहू नामक युवक को भी डंडे से पीटा गया. पर वह भाग निकला. वहीं लड़की को कब्जे में कर लिया गया. इसके बाद मंगल को बंधक बनाने की सूचना दीपक जी व खुदी मुंडा को दिया गया. ये लोग शाम सात बजे कांसी कोना से होते हुए पहाड़ में चढ़े. बताया जा रहा है कि मंगल को डंडे से पुन: पिटाई करने के बाद उसे टांगी से काटा गया. इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस भी इस बात को जान रही है. …मंगल के डर से भागे लोग वापस लौटेमंगल के मारे जाने के बाद जो लोग उनके डर से रायडीह प्रखंड से पलायन कर गये थे. वे लोग अब वापस आने लगे हैं. वहीं कई लोग मंगल के मारे जाने के बाद अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वे लोग इलाका छोड़कर दूसरे जगह शरण ले लिये हैं….जशपुर तक संगठन विस्तार में माओवादी मंगल के कारण संगठन विस्तार में हो रही अड़चन दूर होने के बाद माओवादी तेजी से संगठन विस्तार में जुट गये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माओवादी जशपुर जिला में भी अपनी पैठ जमाने में जुट गये हैं. गुमला से कुछ माओवादी जशपुर जिला में घुस गये हैं. आरा क्षेत्र में वे लोग शरण लिये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें