28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर इंसान में गुण होता है : फादर विजय

डॉन बॉस्को स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित25 गुम 7 में प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी.प्रतिनिधि, गुमलाडॉन बास्को स्कूल गुमला में शनिवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो वर्गों में हुई इस प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें प्रथम वर्ग में सोशल नेटवर्किंग वरदान या अभिशाप तथा द्वितीय वर्ग में बहुराष्ट्रीय […]

डॉन बॉस्को स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित25 गुम 7 में प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी.प्रतिनिधि, गुमलाडॉन बास्को स्कूल गुमला में शनिवार को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो वर्गों में हुई इस प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागी शामिल हुए. जिसमें प्रथम वर्ग में सोशल नेटवर्किंग वरदान या अभिशाप तथा द्वितीय वर्ग में बहुराष्ट्रीय कंपनियों का भारतीय अर्थव्यवस्था में योगदान विषय पर प्रतियोगिता हुई. प्रतिभागियों ने पक्ष व विपक्ष में बहुत ही सरल व मनमोहक भाषण कला का प्रदर्शन किया. जिसमें सोशल नेटवर्किंग विषय में विपक्ष ग्रुप से प्रथम राहुल अग्रवाल तथा द्वितीय दीप्ती मेघा मिंज रही. वहीं द्वितीय वर्ग में प्रथम आशीष टोप्पो व द्वितीय अंजना प्रतिमा डुंगडुंग रही. इससे पूर्व मुख्य अतिथि रेक्टर फादर डेविड करियेप्पा, फादर विजय सोय, ब्रदर जस्टिन व ब्रदर पॉल तिर्की ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उदघाटन किया. विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर विजय सोय ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि हर इंसान में कुछ न कुछ अपना गुण होता है. वह गुण उसके लिए विशेष होता है और उसी विशेषता के बल पर वे आगे बढ़ कर सफल होता है. आप सभी बच्चों में भी गुण है. आप गुण का सदुपयोग करें. प्रतियोगिता को सफल बनाने में माइकल, ग्रेस, कैथरीन, बेरोनिका, सरिता डुंगडुंग, फैबयानुस, अशोक, संजय, लियोस, विजय, सुधाकर, माइकल, अरविंद, विपिन, राजेन, राजेश, सरिता, अनुपा, अलमा, निपुण, मंजरी, अंचिता, अगाथा, लुनीग, प्रतिमा, किशोर आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें