पत्नी ने चौकीदार पर दर्ज करायी प्राथमिकी25 गुम 19 में घटना की जानकारी देती मृतक की पत्नी प्रतिनिधि, गुमलामारपीट में गंभीर रूप से घायल चैनपुर के सेमला गांव निवासी ठुपा मुंडा (40) की मंगलवार को मौत हो गयी. उसकी पत्नी ललिता देवी उसे इलाज के लिए गुमला ला रही थी. लेकिन गुमला के सिलम पहुंचते ही ठुपा ने दम तोड़ दिया. ललिता ने ठुपा की मौत के पीछे गांव के ही चौकीदार जगदीश मुंडा के हाथ होने की आशंका व्यक्त करते हुए थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. ललिता ने बताया कि दीपावली पर्व को लेकर ठुपा विगत सोमवार को चौकीदार जगदीश मुंडा के घर गया था. वहां से रात में ठुपा जब अपने घर पहुंचा, तो वह गंभीर रूप से घायल था. पत्नी ने ठुपा से चोट लगने का कारण पूछा तो ठुपा ने बताया कि जगदीश के घर गया था, वहीं चोट लगी है. इसके बाद ठुपा सोने चला गया. इधर, मंगलवार की सुबह जगदीश ठुपा के घर गया. जहां जगदीश ने ठुपा को जगाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण वह उठ नहीं सका. इस पर जगदीश वापस लौट गया. इसके बाद ठुपा की गंभीर हालत को देखते हुए पत्नी ललिता देवी चैनपुर थाना गयी. जहां उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए जगदीश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. इस पर चैनपुर पुलिस ने ललिता को यह कह कर वापस भेज दिया कि ठुपा को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल ले जाओ. वहां की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर लेगी. इसके बाद जब ललिता अपने पति ठुपा को इलाज के लिए गुमला ला रही थी. तब गुमला के सिलम में ठुपा की मौत हो गयी. ललिता ने बताया कि घर में पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं. सिर्फ एक ही कमाऊ व्यक्ति था. अब उनके नहीं रहने से परेशानी होगी. ललिता ने प्रशासन से सहयोग करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत
पत्नी ने चौकीदार पर दर्ज करायी प्राथमिकी25 गुम 19 में घटना की जानकारी देती मृतक की पत्नी प्रतिनिधि, गुमलामारपीट में गंभीर रूप से घायल चैनपुर के सेमला गांव निवासी ठुपा मुंडा (40) की मंगलवार को मौत हो गयी. उसकी पत्नी ललिता देवी उसे इलाज के लिए गुमला ला रही थी. लेकिन गुमला के सिलम पहुंचते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement