17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 करोड़ का हुआ कारोबार

धनतेरस पर बरसे धन, 21 गुम 26 में दुकान में खरीदारों की भीड़ प्रतिनिधि, गुमला धनतेरस को लेकर मंगलवार को जिले के सभी 12 प्रखंडों में जम कर खरीदारी हुई. लोगों ने अपने मनपसंद की चीजें खरीदी. दिन के एक बजे से देर रात तक दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही. व्यावसायिक प्रतिष्ठान ग्राहकों […]

धनतेरस पर बरसे धन, 21 गुम 26 में दुकान में खरीदारों की भीड़ प्रतिनिधि, गुमला धनतेरस को लेकर मंगलवार को जिले के सभी 12 प्रखंडों में जम कर खरीदारी हुई. लोगों ने अपने मनपसंद की चीजें खरीदी. दिन के एक बजे से देर रात तक दुकानों में लोगों की भीड़ लगी रही. व्यावसायिक प्रतिष्ठान ग्राहकों से पटा रहा. इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, सोने, चांदी, बरतन, गाड़ी व रंग-बिरंगे फुलझडि़यों की खरीदारी हुई. चांदी से बने सिक्के, दिया, सिंहासन, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, बाल गणेश की विभिन्न मुद्रा की मूर्ति, चरण पादुका आदि की खरीदारी करने में लोग पीछे नहीं रहे. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में इस बार एलसीडी टीवी, लैपटॉप, मोबाइल, फ्रीज, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर, सोलर लाइट, इनवर्टर व मशीनरी सामानों की बिक्री हुई. इसके अलावा बरतन दुकानों में थाली, ग्लास, ड्रम सेट, परात के अलावा स्टील के बने सामग्रियों की खरीद-बिक्री हुई है. जिले भर में लगभग 10 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. युवा वर्ग लंबे समय से धनतेरस के इंतजार में थे. दो माह पूर्व से ही मोटर साइकिलों की बुकिंग आरंभ हो गयी थी. चांदी के प्राचीनतम सिक्के व गणेश-लक्ष्मी के सिक्के की मांग ज्यादा थी. प्रतिष्ठानों को आकर्षक तरीके से सजाया धनतेरस पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवसायी कई इंतजाम किये थे. प्रतिष्ठानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. कीमतों में रियायत और उपहारों की पेशकश से खरीदारों को लुभाने की कोशिश की गयी. आभूषण दुकानों की सजावट देखते ही बन रही थी. चारों ओर जगमग लाइट लगे हुए थे. जो ग्राहकों को स्वत: अपनी ओर आकर्षित कर रही थी. मुख्य प्रतिष्ठानों के बाहर आकर्षक तरीके से टेंट, पंडाल लगा कर विद्युत सज्जा की गयी थी. शो रूम को रंग-बिरंगे फुलझडि़यों से सजाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें