23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::: फुटबॉल टूर्नामेंट : संत इग्नासियुस का खिताब पर कब्जा

गुमला. संत पात्रिक संघ व पल्ली युवा संघ गुमला के संयुक्त तत्वावधान में संत पात्रिक मैदान में आयोजित चार दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता का फाइनल मैच संत इग्नासियुस छात्रावास बनाम पंदनटोली के बीच खेला गया. जिसमें संत इग्नासियुस की टीम एक गोल से विजयी रही. मुख्य अतिथि फादर सामुवेल ने […]

गुमला. संत पात्रिक संघ व पल्ली युवा संघ गुमला के संयुक्त तत्वावधान में संत पात्रिक मैदान में आयोजित चार दिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. प्रतियोगिता का फाइनल मैच संत इग्नासियुस छात्रावास बनाम पंदनटोली के बीच खेला गया. जिसमें संत इग्नासियुस की टीम एक गोल से विजयी रही. मुख्य अतिथि फादर सामुवेल ने कहा कि नवाखानी पर्व के अवसर पर संत पात्रिक संघ व पल्ली युवा संघ गुमला द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया. यह पल्लीवासियों के लिए एक मिलन समारोह जैसा है. ऐसे अवसरों पर हम एक दूसरे के संपर्क में आते हैं. जानते हैं, पहचानते हैं. ये हमारे पल्ली के कर्णधार हैं. उन्हें खेल के प्रति जागरूक करना, खेल में रुचि रखने की आदत डालने और जहां कहीं भी रहे खेल को बढ़ावा दें और संगठनात्मक रूप से पल्ली के विकास में योगदान दे. इस अवसर पर फादर अंसेलम, फादर प्रफुल्ल, फादर इरिक, फादर फेडरिक इंदवार, सेत कुमार एक्का, पंचम कुजूर, चंदन मिंज, समीर लकड़ा, तेलेस्फोर एक्का, जयंती तिर्की, दिव्या सरिता, मंजू बेक, माधुरी कुल्लू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें