गुमला थाना के डुमरला गांव की है घटनारात को चार अपराधी आये और शंकर को घर से निकाल कर टांगी से काट दिया.15 गुम 4 में मृतक के परिजन व ग्रामीणप्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना के डुमरला गांव निवासी शंकर महतो (35) की मंगलवार रात दस बजे अज्ञात अपराधियों ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. अपराधी दरवाजा खुलवा कर श्री महतो को घर से बाहर निकाल आंगन में पत्नी व बच्चों के सामने टांगी से काट दिया. रात भर बच्चे शव के सामने बैठकर रोते रहे. सुबह घटना की सूचना मिलने पर पर ग्रामीण पहुंचे. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी. पुलिस गांव पहुंच शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि शंकर टोटो ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था. घटना की रात खाने पीने के बाद सभी लोग सो गये. रात लगभग दस बजे चार अपराधी आये. घर का दरवाजा खुलवाया. इसके बाद शंकर को घर से बाहर ले गये. बिना कुछ कहे टांगी से काटने के बाद अपराधी वहां से निकल गये. इस घटना के बाद से शंकर के परिजन दहशत में हैं. वहीं हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.———–शंकर की हत्या घर में घुस कर की गयी है. मृतक की पत्नी ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हत्या के कारण का पता नहीं चला है. मामले की जांच की जा रही है.अनिल शर्मा, थाना प्रभारी, गुमला
जी… पत्नी व बच्चों के सामने युवक की हत्या
गुमला थाना के डुमरला गांव की है घटनारात को चार अपराधी आये और शंकर को घर से निकाल कर टांगी से काट दिया.15 गुम 4 में मृतक के परिजन व ग्रामीणप्रतिनिधि, गुमलागुमला थाना के डुमरला गांव निवासी शंकर महतो (35) की मंगलवार रात दस बजे अज्ञात अपराधियों ने टांगी से काट कर हत्या कर दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement