28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- रिमांड होम से भागा नरसंहार का आरोपी

गुमला से चार किमी दूर सिलम घाटी में है रिमांड होम.दीवार फांद कर भागे, शाम छह बजे गिनती में चार बंदी कम मिलेचारों बाल बंदी हत्या, अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी हैं15 गुम 1 में रिमांड होम जहां से बाल बंदी भागे15 गुम 2 में इसी चौकी में चढ़कर भागे है बंदीप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर से […]

गुमला से चार किमी दूर सिलम घाटी में है रिमांड होम.दीवार फांद कर भागे, शाम छह बजे गिनती में चार बंदी कम मिलेचारों बाल बंदी हत्या, अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी हैं15 गुम 1 में रिमांड होम जहां से बाल बंदी भागे15 गुम 2 में इसी चौकी में चढ़कर भागे है बंदीप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर से चार किमी दूर स्थित रिमांड होम से मंगलवार को चार बाल बंदी भाग गये. चारों बंदी दीवार फांद कर भागे हैं. इन लोगों पर हत्या, अपहरण व दुष्कर्म का आरोप है. एक बंदी नौ लोगों के नरसंहार का भी आरोपी है. बंदियों के भागने के बाद पुलिस कल रात से ही छापामारी अभियान चला रही है, परंतु बंदियों का पता नहीं चला है. दो साल में यह तीसरी घटना है. जब रिमांड होम से बंदी भागे हैं. यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बंदी अक्सर भागते हैं. रिमांड होम प्रभारी कपिलनाथ साहू ने बताया कि चारों बंदी दिन के 11 बजे ही भागे हैं. परंतु शाम छह बजे जब इनकी गिनती की गयी, तो 83 में से चार बंदी कम मिले. जांच के क्रम में पता चला कि ये लोग कुर्सी, चौकी, पाइप व दीवार पर चढ़ कर भाग गये. रात को अधिकारियों को सूचना मिली, तो जेल अधीक्षक सह डीपीओ नागी सिंह कुंटिया, डीएसपी कैलाश करमाली व थाना प्रभारी अनिल शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे. अन्य बंदियों से पूछताछ की. भागे बंदियों के नाम : बेती पतराटोली के मनोज उरांव तीन साल से रिमांड होम में है. उसके ऊपर छह मामले दर्ज है. इसमें नरसंहार का भी मामला है. घाघरा के बड़काडीह गांव के दुर्गा उरांव 25 सितंबर 2013 से बंदी है. उसके ऊपर हत्या का आरोप है. रायडीह तुंजटोली के दीपक उरांव उर्फ दीपू एक्का 14 मई 2013 से बंद है. उसके ऊपर अपहरण का मामला है. भंडरा थाना के मसमानो गांव का रफीक अंसारी 18 मार्च 2013 से बंद है. उसके ऊपर दुष्कर्म का मामला है.——रिमांड होम से भागे चारों बंदी एक साथ रहते थे. उनका नेता मनोज था. मनोज जो कहता था, तीनों बंदी वही करते थे. भागने में मनोज का ही दिमाग लगा होगा. पहले भी होमगार्ड के जवानों को मारपीट कर भगाने में मनोज का ही हाथ था.कपिलनाथ साहू, प्रभारी, रिमांड होम———-बंदियों के भागने की जांच की जा रही है. मैं व डीएसओ संयुक्त रूप से जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौपेंगे.नागी सिंह कुंटिया, डीपीओ, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें