17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन के लिए भटक रहे हैं वृद्ध

गरीब व असहाय लोगों के सहायतार्थ सरकार द्वारा चलायी जा रही अति महत्वकांक्षी योजना वृद्धा व विधवा पेंशन का लाभ गुमला के कई वृद्ध व विधवाओं को विगत छह माह से नहीं मिल रहा है. यहां कई ऐसे वृद्ध व विधवा महिलाएं हैं, जो योजना के तहत पैसा मिलने की लालसा लिए सदर प्रखंड कार्यालय […]

गरीब व असहाय लोगों के सहायतार्थ सरकार द्वारा चलायी जा रही अति महत्वकांक्षी योजना वृद्धा व विधवा पेंशन का लाभ गुमला के कई वृद्ध व विधवाओं को विगत छह माह से नहीं मिल रहा है. यहां कई ऐसे वृद्ध व विधवा महिलाएं हैं, जो योजना के तहत पैसा मिलने की लालसा लिए सदर प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं. घंटों इधर-उधर बैठ कर समय गुजारते हैं और दिन ढ़लने के साथ ही अपने-अपने घर लौट जाते हैं. शुक्रवार को भी दर्जनों की संख्या में लाभार्थी गुमला समाहरणालय पहुंचे. जहां सभी लोग उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव से मिलना चाह रहे थे. लेकिन उपायुक्त समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में नहीं थी. इसी बीच लोगों की भीड़ देख कर कार्यपालक दंडाधिकारी रविशंकर व जिला आपूत्तिपदाधिकारी विनोद शंकर मिश्र वहां पहुंचे. पदाधिकारियों ने लाभुकों की बात सुनी. पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार आवंटन कम आया है. राज्य की राशि से ट्रांसफर कर पेंशन की राशि देने का आश्वासन दिया. इसके बाद पदाधिकारियों ने सभी लोगों को सीधे अंचल कार्यालय भेज दिया.

सभी पेंशनधारी लाभुक अंचल कार्यालय परिसर पहुंचे. जहां नैमा खातून, शांति देवी, सफीका खातून, रूखसाना खातून, देवंती देवी, सकीना खातून, रौशनी सहित दर्जनों लाभुकों ने प्रभात खबर प्रतिनिधि को बताया कि उनमें से लगभग आधे लोग विधवा और आधा लोग वृद्धा पेंशन लेने के लिए आये हैं. अंचल कार्यालय में कोई सुनवाई नहीं होने के कारण डीसी मैडम से मिलने गये थे. लेकिन उनसे भी मुलाकात नहीं हो पायी. पिछले छह माह से पेंशन का पैसा नहीं मिला है. एक महीना में चार सौ रुपये मिलता है. इसमें कई ऐसे वृद्ध व विधवा महिलाएं हैं. जिनका खाना खुराकी पेंशन से ही चलता है. लेकिन विगत छह माह से पैसा नहीं मिलने के कारण उन लोगों के समक्ष बड़ी विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पेंशनधारियों के अनुसार अंचल कार्यालय जाने पर वहां के कर्मी इधर-उधर की बात कह कर वापस भेज देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें