गुमला : कृषि उत्पादन बाजार समिति गुमला तीन कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है. यहां पणन सचिव से लेकर चपरासी तक के पद रिक्त हैं. इससे जिले के 12 प्रखंडों में काम करने में भारी परेशानी हो रही है.
सबसे ज्यादा नुकसान राजस्व वसूली में हो रही है. सालाना दो करोड रुपये राजस्व की वसूली विभाग द्वारा की जाती है. परंतु कर्मचारियों की कमी के कारण एक करोड रुपये ही राजस्व की वसूली हो पा रही है. विभाग को सालाना एक करोड राजस्व की क्षति हो रही है.
कर्मचारियों की कमी है, इसकी जानकारी सरकार को भेजी गयी है. परंतु विभाग की समस्याओं को दूर करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. यहां कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि हाट बाजार की निगरानी, राजस्व वसूली, बाजार शुल्क की वसूली के अलावा विभाग के कई काम बाधित होते हैं. एसडीओ नेहा अरोड ा ने कहा कि विभाग की समस्याओं से अवगत होने के बाद उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा.