अपराधी राजू के शव को देखने के लिए पूरा गांव उठकर गुमला पोस्टमार्टम हाउस आया.3 गुम 4 में गांव के लोगप्रतिनिधि, गुमलाअपराधी राजू गोप के शव को देखने के लिए बुधवार को चरकाटांगर गांव के सभी लोग उठ कर गुमला आ गये. महिला व पुरुष के अलावा युवक शामिल भी थे. ग्रामीण टेंपो में बैठ कर पहुंचे. पोस्टमार्टम हाउस में जाकर अपराधी के शव को देखा. शव देखने के बाद सभी लोग खुश थे. खास कर वे लोग, जो इस अपराधी के आतंक से डरे हुए थे. गांव के लोग बोल रहे थे कि ऐसे अपराधी को इसी प्रकार मारना चाहिए. अगर मंगल नगेशिया नहीं मारता तो ग्रामीण जरूर सेंदरा कर देते. यहां बता दें कि रविवार को राजू गोप ने गांव की एक 12 वर्षीय बच्ची के अपहरण के बाद उसका दुष्कर्म कर हत्या कर दिया था. इस घटना से गांव के लोग गुस्सा हो गये. राजू का सेंदरा करने के लिए खोज रहे थे. पर वह भाग निकला. वह छत्तीसगढ़ राज्य छिपने के लिए भाग रहा था. तभी मंगलवार को दोपहर में जनक्रांति संगठन के सुप्रीमो मंगल नगेशिया ने उसे बागलता जंगल के पास पकड़ लिया. गोली मार कर हत्या कर दी. अखबार में राजू गोप के मारे जाने की खबर पढ़ कर चरका टांगर गांव के लोग शव देखने पहुंचे थे. मृतक के भाई राजकुमार गोप भी शव देखने आया था. शुरू में उसने शव पहचानने से इंकार कर दिया. बाद में जब ग्रामीणों ने ठीक ढंग से देखने के लिए कहा, तो उसने शव की पहचान राजू गोप के रूप में की. इधर ग्रामीणों ने कहा है कि राजू के ओर दो साथी हैं. अगर वे लोग पुलिस को सरेंडर नहीं करते हैं, तो सेंदरा कर देंगे.
BREAKING NEWS
ओके :4:::: अपराधी राजू के शव को देख कर ग्रामीण खुश
अपराधी राजू के शव को देखने के लिए पूरा गांव उठकर गुमला पोस्टमार्टम हाउस आया.3 गुम 4 में गांव के लोगप्रतिनिधि, गुमलाअपराधी राजू गोप के शव को देखने के लिए बुधवार को चरकाटांगर गांव के सभी लोग उठ कर गुमला आ गये. महिला व पुरुष के अलावा युवक शामिल भी थे. ग्रामीण टेंपो में बैठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement