Advertisement
घूस मांगने का आरोपी जेइ रजक हिरासत में
बसिया (गुमला) : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को घूस मांगने के आरोप में बसिया प्रखंड के जूनियर इंजीनियर हरिनंदन रजक को पकड़ा है. रजक ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के जेइ हैं. हालांकि निगरानी को उसके पास से घूस की राशि बरामद नहीं हुई है. निगरानी के डीएसपी सलकर सहाय व दीपक कुमार […]
बसिया (गुमला) : निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को घूस मांगने के आरोप में बसिया प्रखंड के जूनियर इंजीनियर हरिनंदन रजक को पकड़ा है. रजक ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के जेइ हैं. हालांकि निगरानी को उसके पास से घूस की राशि बरामद नहीं हुई है. निगरानी के डीएसपी सलकर सहाय व दीपक कुमार ने कहा कि जनसेवक ने सड़क निर्माण में 10 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की थी. इंजीनियर हरिनंदन ने उससे घूस की मांग की थी. इसके बाद इंजीनियर को पकड़ा गया है. रांची ले जा कर पूछताछ की जायेगी.
यहां बता दे कि किंदिरकेला में पीसीसी सड़क बन रही है. इसके इंजीनियर हरिनंदन रजक हैं. जबकि पंचायत के जनसेवक धनंजय प्रसाद हैं. सड़क के काम का फाइनल रिपोर्ट के लिए इंजीनियर द्वारा 10 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत की गयी थी. शिकायत के आलोक में मंगलवार को निगरानी की टीम साढ़े पांच बजे बसिया पहुंची. उस समय इंजीनियर ब्लॉक में थे. निगरानी के अधिकारी को वहां कुछ बरामद नहीं हुआ. इंजीनियर के क्वार्टर में भी हुई छापामारी में घूस का पैसा नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement