18 गुम 7 में कार्यक्रम में अतिथिप्रतिनिधि, गुमलाडीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को लायंस क्लब रांची प्रभात के तत्वावधान में स्किल फॉर एजुकेसंस विषय पर अभिभावक परामर्श व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के प्राचार्य डीके महतो ने कहा कि बच्चे जब किशोर अवस्था में आते हैं. उनमें जो परिवर्तन होता है, उसे समझने की जरूरत है. युवाओं को हम सही मार्गदर्शन देकर ही उनकी सोच को बदल सकते हैं. इसके लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा. उन्हें सही रास्ता पर चलने के लिए प्रेरित करें. रांची के माधव ने कहा कि किशोर अवस्था में लड़कों व लड़कियों में शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक परिवर्तन होता है. परिवर्तन पर अगर हम गौर करें तो पायेंगे कि उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिलने से रास्ते से भटक जाते हैं. निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करने की जरूरत है. मौके पर सियाराम जायसवाल, रेखा जायसवाल, वरुण भाटिया, राजेश गाड़ोदिया, बनवारी लाल अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, ली ठुंचू, शिक्षक आरके सुतार, अभिजीत झा, पीके मोहंती, शैलेंद्र कुमार सिंह, एसके आचार्या, पीके झा, आरपी लाल, पीके पाठक, डीके सिंह, आर अधिकारी, एके मिश्रा, मिथुन डे, एके झा, कमलेश सिंह, एके झा, विनायक, राजकुमार, राम बाबू आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके :::4:::: युवाओं को सही मार्गदर्शन देने की जरूरत : प्राचार्य
18 गुम 7 में कार्यक्रम में अतिथिप्रतिनिधि, गुमलाडीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को लायंस क्लब रांची प्रभात के तत्वावधान में स्किल फॉर एजुकेसंस विषय पर अभिभावक परामर्श व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्कूल के प्राचार्य डीके महतो ने कहा कि बच्चे जब किशोर अवस्था में आते हैं. उनमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement