चार घंटे तक जाम रहा रांची-गुमला मार्ग- खोरा पतराटोली का था ट्रैक्टर चालक राजकुमार साहू- अपराधियों ने क्रशर मालिक से रंगदारी मांगी थीएक फोटो है :18 गुम 1 में शव के साथ सड़क जाम करते लोगप्रतिनिधि, गुमलासदर थाना क्षेत्र के खोरा पतराटोली गांव के ट्रैक्टर चालक राजकुमार साहू की अपराधियों ने रविवार को गोली मार कर हत्या कर दी. इससे आक्रोशित परिजन, ग्रामीण व ट्रैक्टर संघ के लोगों ने सोमवार की सुबह छह बजे से 10 बजे तक पतराटोली के समीप एनएच 23 जाम कर दिया. इससे रांची – गुमला मार्ग चार घंटे बाधित रहा. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा, हत्यारों की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग कर रहे थे. डीएसपी कैलाश करमाली के समझाने व मृतक के परिजन को पांच हजार रुपये मुआवजा देने के बाद जाम हटा. डीएसपी ने भरोसा दिलाया है कि 24 घंटे के अंदर हत्यारों को पकड़ लिया जायेगा. तूफानी बाबा ने ली हत्या की जिम्मेवारीरविवार को दिन के 12 बजे राजकुमार अपने छह वर्ष के बेटे सुभाष को लेकर बरिसा टोंगरी स्थित क्रशर से डस्ट उठाने गया था. मोटरसाइकिल से तीन अपराधी आये और राजकुमार की जांघ में गोली मार दी. रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना की जिम्मेवारी गोलीमार लिबरेशन टाइगर के कमांडर तूफानी बाबा ने ली है. पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने क्रशर मालिक से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं मिलने पर दहशत पैदा करने के लिए चालक को गोली मार दी.
BREAKING NEWS
गुमला में ट्रैक्टर चालक की हत्या, रोड जाम
चार घंटे तक जाम रहा रांची-गुमला मार्ग- खोरा पतराटोली का था ट्रैक्टर चालक राजकुमार साहू- अपराधियों ने क्रशर मालिक से रंगदारी मांगी थीएक फोटो है :18 गुम 1 में शव के साथ सड़क जाम करते लोगप्रतिनिधि, गुमलासदर थाना क्षेत्र के खोरा पतराटोली गांव के ट्रैक्टर चालक राजकुमार साहू की अपराधियों ने रविवार को गोली मार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement