बंसरी स्कूल के शिक्षक प्रकाश टोप्पो का अपराधियों ने अपहरण कियाअपराधियों ने तीन लाख रुपये लेवी की मांग की थीलेवी पहुंचाने गयी बहन सरोज टोप्पो को भी अपराधियों ने बंधक बना लियाप्रकाश टोप्पो धनबाद के एसपी हेमंत टोप्पो के चचेरे भाई हंैपुलिस सकुशल बरामदगी के लिए कर रही छापामारीशिक्षक नेताओं ने एसपी से मिल कर प्रकाश को सकुशल बरामद करने की मांग की7 गुम 15 में, एसपी से मिलने पहुंचे शिक्षक नेता.प्रतिनिधि, गुमलाघाघरा प्रखंड के उत्क्रमित मवि बंसरी के प्रधानाध्यापक प्रकाश टोप्पो का अपराधियों ने बुधवार की शाम को टोटो से अपहरण कर लिया. वे स्कूल से शाम छह बजे शहर स्थित डुमरटोली मोहल्ला अपने घर लौट रहे थे. अपहरण के बाद अपराधियों ने तीन लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. अपराधियों की मांग पर प्रकाश की बहन सरोज टोप्पो फिरौती की रकम लेकर अपने भाई को छुड़ाने गयी, तो अपराधियों ने उसे भी बंधक बना लिया. दोनों भाई-बहन अभी अपराधियों के कब्जे में हैं. सरोज टोप्पो रायडीह स्कूल में शिक्षिका है. प्रकाश टोप्पो धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो के चचेरे भाई हैं. शिक्षक के अपहरण की सूचना के बाद से गुमला पुलिस लगातार इलाके में छापामारी अभियान चला रही है. 24 घंटा गुजर गया. अभी तक दोनों भाई-बहन का पता नहीं चला है. शिक्षक संघ के नेताओं ने एसपी भीमसेन टुटी से गुरुवार की सुबह उनके आवास में मुलाकात कर दोनों को सकुशल बरामद करने की मांग की है. रात दो बजे फिरौती की रकम पहुंचाने गयी थी सरोज अपराधियों ने मोबाइल से फोन करके तीन लाख रुपये की फिरौती की मांग की. रात दो बजे सरोज टोप्पो व अन्य दो लोग मुन्नू व मुकूल पुलिस को बिना बताये फिरौती की रकम देने के लिए टोटो गये हुए थे. लेकिन अपराधियों ने फोन करके कहा कि पुरुष लोग टोटो टायर दुकान के पास ही रुक कर इंतजार करें. प्रकाश की बहन को पैसा लेकर भेजो. इसके बाद सरोज अकेले पैसा देने गयी, तो फिर वापस नहीं लौटी. तीन लोग जो टायर दुकान में बैठे थे. जब सरोज वापस नहीं आयी तो वे सुबह को घर आकर घटना की जानकारी परिजनों को दिये.शिक्षक नेता एसपी से मिल कर दी जानकारीप्रधानाध्यापक प्रकाश के अपहरण की सूचना मिलने के बाद शिक्षक नेता गुरुवार को एकजुट हुए. सभी लोग एसपी भीमसेन टुटी से मिल कर घटना की जानकारी देते हुए प्रकाश को सकुशल वापस लाने की मांग की. इसके बाद सभी शिक्षक डुमरटोली स्थित प्रकाश टोप्पो के घर जाकर उनके परिजनों से मिले. हालांकि प्रकाश व सरोज के अपहरण के बाद सभी शिक्षक डरे हुए हैं.चार साल में 180 लोगों का अपहरणगुमला जिले में अपहरण की घटना में इजाफा हुआ है. अगर वर्ष 2010 से अबतक का आंकड़ा देखा जाये, तो 180 लोगों का अपहरण हो चुका है. इसमें कई लोगों की हत्या भी हुई है. इसमें सबसे भयावह भरनो प्रखंड के दो शिक्षकों के साथ हुई थी. अपराधियों ने उन का अपहरण कर लातेहार जिला में ले जाकर हत्या कर दिये थे. वहीं चेटर निवासी धर्म प्रचारक सतीश लकड़ा का अपराधियों ने अपहरण के बाद गोली मार दी थी. कई मामलों में तो अपह्रत लोग खुद अपराधियों के चंगुल से छूट कर भाग निकले थे. वर्ष 2010 में 40, वर्ष 2011 में 47, वर्ष 2012 में 44 व वर्ष 2013 में 39 लोगों का अपहरण हो चुका है. वहीं वर्ष 2014 क२लीा आंकड़ा देखें तो अबतक नौ लोगों का अपहरण हो चुका है. 15 दिन में चार लोगों का अपहरण15 दिन के अंदर गुमला में चार लोगों का अपहरण हो चुका है. सबसे पहले दुंदुरिया से दवा व्यवसायी का अपहरण हुआ था. लेकिन वह किसी प्रकार सकुशल लौट आया. इसके बाद घटगांव के भोला दास का अपहरण हुआ, जो जंगल में छिप कर अपनी जान बचा कर घर लौटा. वहीं अभी प्रकाश व सरोज का अपहरण हुआ है.पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैअपहरण मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. हालांकि पुलिस लगातार टोटो व आसपास के इलाकों में छापामारी अभियान चला रही है. अपराधियों ने मोबाइल बंद कर लिया है. जिस कारण उनका ट्रेस नहीं हो पा रहा है.
लीड ::::::4:::::: बहन को भी अपराधियों ने बंधक बनाया
बंसरी स्कूल के शिक्षक प्रकाश टोप्पो का अपराधियों ने अपहरण कियाअपराधियों ने तीन लाख रुपये लेवी की मांग की थीलेवी पहुंचाने गयी बहन सरोज टोप्पो को भी अपराधियों ने बंधक बना लियाप्रकाश टोप्पो धनबाद के एसपी हेमंत टोप्पो के चचेरे भाई हंैपुलिस सकुशल बरामदगी के लिए कर रही छापामारीशिक्षक नेताओं ने एसपी से मिल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement