28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : रिश्ता शर्मशार, शराब पीने के लिए नहीं मिले पैसे तो बेटे ने कर दी मां की हत्या

– हत्यारे बेटे को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा दुर्जय पासवान, गुमला गुमला में शराबी बेटे राजेश साहू ने अपनी मां सहोदरा देवी (55 वर्ष) की रविवार की रात टांगी से काटकर हत्या कर दी. बेटे ने मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे. जब मां ने पैसे नहीं दिये तो बेटे ने उसकी […]

– हत्यारे बेटे को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला में शराबी बेटे राजेश साहू ने अपनी मां सहोदरा देवी (55 वर्ष) की रविवार की रात टांगी से काटकर हत्या कर दी. बेटे ने मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे. जब मां ने पैसे नहीं दिये तो बेटे ने उसकी हत्या कर दी. घटना के वक्त घर पर सिर्फ मां व बेटे थे. सोमवार की सुबह हत्या की सूचना पर ग्रामीणों ने आरोपी बेटे को पकड़ लिया. उसकी पिटाई की. फिर बिजली के खंभा से बांधकर पीटा.

पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया और गिरफ्तार कर लिया. मृतका के भतीजे पदमा साहू ने गुमला थाने में आरोपी राजेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पदमा ने कहा कि सोमवार की सुबह जब गांव के लोगों को पता चला कि राजेश ने अपनी मां की हत्या कर दी है तो गांव के लोग जुट गये. यह देखकर आरोपी राजेश भागने का प्रयास करने लगा. ग्रामीणों ने उसे पकड़ा लिया.

मां की हत्या कर आग तपा रहा था आरोपी

ग्रामीणों ने बताया कि राजेश साहू की शादी हो गयी है. उसके चार बच्चे हैं. राजेश अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी व मां से लड़ाई करता था. इसलिए दो साल पहले राजेश की पत्नी अपने चारों बच्चों को लेकर बनारस मजदूरी करने चली गयी. इधर, गांव में राजेश अपनी मां सहोदरा के साथ रहता था. सहोदरा को वृद्धावस्था पेंशन मिलता था. खेत है. उसे साझा में देकर रखा है.

खेत में साझा खेती से जो पैसा मिलता था. उसी से मां बेटा का जीविका चलता था. क्योंकि राजेश कोई काम नहीं करता था. वह शराब पीने के लिए हर समय अपनी मां से पैसा मांगता था. रविवार की रात को भी राजेश की अपनी मां से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद उसने अपनी मां की हत्या कर दी.

पड़ोसी ने दी घटना की सूचना

पदमा साहू ने बताया कि मृतका के घर के बगल में रहने वाले पड़ोसी तीजना खड़िया की बहन ने मुझे घटना की सूचना दी कि अहले सुबह तीन व चार बजे के बीच सहोदरा देवी व राजेश साहू के बीच हल्ला गुल्ला सुनायी पड़ रहा था. लगता है, उसने किसी घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद मैं व मेरे अन्य परिजनों के साथ उसके घर पहुंचा, तो जिस कमरे में उसकी मां सोती थी. उसमें ताला लटका था. उसे खोलने बोलने पर उसने दरवाजा खोला, तो सहोदरा देवी को मृत पाया. आरोपी राजेश साहू अपनी मां सहोदरा देवी की हत्या करने के बाद शव को उसके कमरे में ताला मार दिया था. उसके बाद वह घर के आंगन में बैठकर आग जलाकर ताप रहा था.

बिजली के खंभासे बांधकर रखा था

इधर घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण एकत्रित होकर आरोपी राजेश साहू की जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उसे बिजली खंभा में बांध दिया. ग्रामीण की पिटाई के बाद भी उसने अपनी की हत्या क्यों की. इसके बारे में ग्रामीणों को कुछ नहीं बताया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

चार बच्चों का पिता है आरोपी

आरोपी राजेश साहू विवाहित है. उसके चार बच्चे भी हैं. जिसमें दो बेटी व दो बेटा हैं. दोनों बेटियां बड़ी है. पति राजेश साहू की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी लक्ष्मीन देवी दो वर्ष पूर्व घर छोड़कर बनारस ईंट भट्ठा में काम करने चली गयी है. उसके बाद से वह अपने बच्चों का भरण पोषण ईंट भट्ठा में रहकर कर रही है. पति द्वारा अपनी मां की हत्या उसके चचेरा भैंसुर द्वारा मिलने पर बनारस से गुमला के लिए रवाना हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें