गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीया युवती ने 2019 के सितंबर माह में गुमला कोर्ट में घाघरा थाना क्षेत्र के घोड़ाटांगर निवासी बबलू महतो के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर चार वर्षों से दुष्कर्म व जाति सूचक गाली गलौज करने का परिवाद दायर किया था. साथ ही दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया था. जिसके आलोक में गुरुवार को गुमला एसटी-एससी थाना में आरोपी बबलू महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 वर्षीया युवती ने 2019 के सितंबर माह में गुमला कोर्ट में घाघरा थाना क्षेत्र के घोड़ाटांगर निवासी बबलू महतो के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर चार वर्षों से दुष्कर्म व जाति सूचक गाली गलौज करने का परिवाद दायर किया था. साथ ही दो बार गर्भपात […]
प्राथमिकी के अनुसार, सितंबर 2015 में पीड़िता गुमला में इंटर की परीक्षा लिख कर अपने घर गयी हुई थी. उसी दौरान आरोपी बबलू उसके घर में आया और शादी की बात करने लगा. युवती द्वारा मना करने पर आरोपी ने चाकू का भय दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था.
इसके बाद जब पीड़िता रोने लगी, तो आरोपी ने उसके साथ शादी करने का आश्वासन दिया. इस घटना के बाद आरोपी पीड़िता के घर लगातार आना-जाना करने लगा तथा कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को बेंगलुरु ले गया, जहां वह उसे डेढ़ साल रखा और वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. बेंगलुरु से लौटने के बाद छह माह गुमला प्रखंड के फोरी गांव में रखा. इसके बाद गुमला शहर के दुंदुरिया में रखा. इस दौरान पीड़िता दो बार गर्भवती हुई और दोनों बार आरोपी ने उसका गर्भपात करा दिया.
पीड़िता द्वारा शादी का दबाव बनाने पर बबलू टालमटोल करने लगा. गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया. युवती को पता चला कि अप्रैल 2019 में आरोपी बबलू पीड़िता को छोड़ कर किसी अन्य लड़की के साथ शादी करने वाला है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement