24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता हित की बात करने वाले को ही समर्थन

बसिया : बसिया प्रखंड के कुम्हारी गांव स्थित महतो होटल में पकौड़ी व चाय के साथ एक घंटे तक चुनावी परिचर्चा चली. परिचर्चा में सभी लोग अलग-अगल बातें कर रहे थे, लेकिन सभी की सोच एक थी, जो सिसई व बसिया सड़क बनवाने का वादा करेगा, उसी नेताजी को वोट देंगे. कुछ लोगों ने कुम्हारी […]

बसिया : बसिया प्रखंड के कुम्हारी गांव स्थित महतो होटल में पकौड़ी व चाय के साथ एक घंटे तक चुनावी परिचर्चा चली. परिचर्चा में सभी लोग अलग-अगल बातें कर रहे थे, लेकिन सभी की सोच एक थी, जो सिसई व बसिया सड़क बनवाने का वादा करेगा, उसी नेताजी को वोट देंगे. कुछ लोगों ने कुम्हारी अस्पताल को चालू कराने का भी मुद्दा उठाया.

लोगों ने कहा कि हमारे लिए अस्पताल बना है, लेकिन अभी तक इसे चालू नहीं किया गया है. इलाज के लिए बसिया या तो सिसई जाना पड़ता है. लोगों ने इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए नेताओं से चुनाव के बाद अस्पताल को चालू कराने की मांग की है. चर्चा के दौरान वोट कटवा उम्मीदवारों की भी बात हुई.

साथ ही सोच समझ कर अच्छे नेता को वोट देने का निर्णय लिया है. इस दौरान कुछ लोगों ने पांच साल के विकास के कामों की तारीफ की है. लोगों ने कहा कि जोलो नदी में पुल बन गया. नेताजी की मेहरबानी थी. अब हमें गुमला जाने में आसानी होती है.

वहीं इस क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण सड़कों के बनने से भी लोगों ने खुशी प्रकट की है. अजय उरांव, जीतेंद्र भगत, हरबू खड़िया, ज्योति लकड़ा, जीवन साहू, प्रमोद कुमार ने कहा कि जो हमारे क्षेत्र की भलाई करने का वादा करता है, उसे ही हम वोट देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें