दो लोगों की कुएं में डूबने से व एक की सड़क हादसे में मौत
बिशुनपुर/भरनो/घाघरा : गुमला जिले के तीन अलग-अलग स्थानों में हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जिसमें महुआडांड़ के परहाटोली निवासी शंकर नगेशिया (45), पतागाई डीपाटोली निवासी अमित उरांव (13) व लोंडरा करंज निवासी सुकरा मुंडा उर्फ पानो मुंडा (50) शामिल हैं.
पहली घटना घाघरा थाना क्षेत्र के पतागाई डीपाटोली में हुई, जहां अमित उरांव की मौत कुआं में गिरने से हो गयी. इस संबंध में मृतक के बड़े भाई पप्पू उरांव ने बताया कि सोमवार की सुबह से अमित उरांव खेत से धान लेकर घर लाने का काम किया. शाम करीब पांच बजे वह नहाने के लिए कुआं पर गया. पैर फिसलने की वजह से वह कुएं में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गयी.
वहीं दूसरी घटना करंज थाना के लोंडरा गांव में हुई, जहां सुकरा मुंडा शनिवार की शाम सात बजे बर्तन धोने कुआं पर गया था. उसके बाद से लापता था. इस संबंध में मृतक के छोटे भाई करमचंद मुंडा ने बताया कि मंगलवार की सुबह कुआं में उसका शव पाया गया. उसने आशंका जतायी कि पानी भरने के क्रम मेंं वह कुएं में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी.
वहीं तीसरी घटना बिशुनपुर थाना के रांगे मोड़ के समीप हुई, जहां शंकर नगेशिया की मौत हो गयी. बताया गया कि शंकर नगेशिया बिशुनपुर की ओर से बाइक से महुंडाड़ जा रहा था. इसी क्रम में देर रात किसी बॉक्साइट ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया. रात भर जंगल में पड़ा रहा.
वहीं सुबह किसी ने लावारिस हालत में बाइक को देखा. शंकर नगेशिया पास की झाड़ी में कराह रहा था. उक्त व्यक्ति ने बिशुनपुर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से उसे सीएचसी बिशुनपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.