गुमला : कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा है कि 25 नवंबर को गुमला के एरोड्रमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा हुई. इसमें सात विधानसभा के प्रत्याशी आये थे. इन प्रत्याशियों के लिए पीएम ने गुमला की जनता से वोट मांगा. परंतु सभा में जो भीड़ थी, वह भीड़ स्वत: नहीं आयी थी. बल्कि प्रत्याशियों द्वारा गाड़ियों से ढोकर जुटायी गयी भीड़ थी. अगर कोई एक लाख भीड़ होने की बात कर रहा है, तो यह झूठ है.
30 से 35 हजार भीड़ वह भी सात विधानसभा क्षेत्र के लोगों की थी. मेरा मानना है कि पीएम की सभा फ्लॉप रही. सात विधानसभा क्षेत्रों से लोगों को गाड़ी में ढोकर लाया गया था. मोदी के भाषण में कहीं भी सदानों का जिक्र नहीं किया गया है, जो गुमला, लोहरदगा व सिमडेगा जिला के सदानों के साथ छल है.श्री कुमार ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में रामेश्वर उरांव की स्थिति मजबूत है. राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की मेहनत रंग लायेगी. कांग्रेस की जीत होगी. गुमला से भूषण तिर्की को सभी जाति व धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है.