24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::4::: मां का दूध सर्वोतम आहार : सीएस

4 गुम 21 में जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते सीएसप्रतिनिधि, गुमलाकरुणा परियोजना के तहत विकास भारती बिशुनपुर व सेव द चिल्ड्रेन ने सोमवार को स्तनपान जागरूकता वाहन सिविल सर्जन डॉ एलएनपी बाड़ा व सीडीपीओ उमा सिन्हा ने संयुक्त रूप सेहरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सीडीपीओ उमा सिन्हा ने कहा कि […]

4 गुम 21 में जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते सीएसप्रतिनिधि, गुमलाकरुणा परियोजना के तहत विकास भारती बिशुनपुर व सेव द चिल्ड्रेन ने सोमवार को स्तनपान जागरूकता वाहन सिविल सर्जन डॉ एलएनपी बाड़ा व सीडीपीओ उमा सिन्हा ने संयुक्त रूप सेहरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सीडीपीओ उमा सिन्हा ने कहा कि यह वाहन सदर प्रखंड के कुल 108 राजस्व गांवों का भ्रमण कर ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान के लिए जागरूक करेगा. स्तनपान से बच्चों को होने वाली लाभों की जानकारी देगा. सीएस ने कहा कि यह कार्यक्रम सोमवार से प्रारंभ होकर सात अगस्त तक चलेगा. वाहन गांव-गांव जाकर 15 मिनट रूक कर माइक में माध्यम से स्तनपान से संबंधित संदेश सीडी के माध्यम से जानकारी देगा. जन्म के तुरंत बाद नवजात को स्तनपान, जन्म से छह माह तक सिर्फ स्तनपान व छह माह के बाद शिशुओं को ऊपरी आहार देना चाहिए. जिससे बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं होते हैं. जन्म के तुरंत बाद मां दूध ही बच्चों के लिए सर्वोतम आहार होता है. मौके पर एसीएमओ डॉ जेपी सांगा, डॉक्टर सुगेंद्र साय, डॉक्टर हेमंत कुमार, डॉक्टर आरएन यादव, डीपीएम समरेश कुमार सिंह, अशोक कुमार लाल, चंद्र किरण प्रसाद, डॉ चंद्र किरण शर्मा, जया सेन गुप्ता, कमला कुमारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें